UP Coronavirus Update: 24 घंटे में 70 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 8 महीने बाद 100 से कम हुई संख्या
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए हैं. 8 महीने बाद मामलों की संख्या 100 से भी कम हो गई है. प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना टीकाकरण का पहला चरण पूरा हो चुका है.
![UP Coronavirus Update: 24 घंटे में 70 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 8 महीने बाद 100 से कम हुई संख्या UP Coronavirus Update 70 people found Corona infected in 24 hours found number reduced under 100 after 8 months UP Coronavirus Update: 24 घंटे में 70 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 8 महीने बाद 100 से कम हुई संख्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/08224132/virus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों के टीकाकरण का प्रथम चरण पूरा हो चुका है. इस बीच राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए हैं. 8 महीने बाद मामलों की संख्या 100 से भी कम हो गई है. इस वक्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,442 रह गई है. संक्रमण से अब तक 8,691 लोगों की मौत हुई है.
वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार को प्रदेश में 1,02,874 सैंपल की जांच की गई. फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने का काम शुरू हो गया है. 11-12 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने का कार्य पूरे प्रदेश में किया जाएगा. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.
कल प्रदेश में 1,02,874 सैंपल की जांच की गई। फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने का काम शुरू हो गया है। 11-12 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने का कार्य पूरे प्रदेश में किया जाएगा। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद https://t.co/ps9hl63zvj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2021
15 फरवरी को इन्हें फिर मिलेगा मौका हाल ही में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया था कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों का किसी कारणवश कोविड-19 का टीकाकरण नहीं हो पाया है, उनको एक बार और 15 फरवरी को मौका दिया जाएगा. उन्होंने बताया था कि, स्वास्थ्य कर्मियों समेत अग्रिम मोर्च पर लगे कर्मियों को कुल 84,109 टीके लगाए गए हैं, जिसमें से 47,714 स्वास्थ्य कर्मी और 36,395 अग्रिम मोर्च पर लगे कर्मी थे. अब तक प्रदेश में कुल 6,73,210 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्च पर लगे कर्मियों को कोविड-19 की पहली खुराक दी जा चुकी है, जो देश में किसी भी राज्य की तुलना में सर्वाधिक है.
ये भी पढ़ें:
CM योगी बोले- विकास में बाधक बनी माफिया संस्कृति को तबाह कर रही सरकार
कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय को मुख्तार अंसारी से खतरा, योगी सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)