लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी में कोरोना के 73 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 120 कोरोना पॉज़िटिव संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। इसी अच्छी खबर ही कहेंगे कि लगातार तीन दिन से नए मरीजों से ज्यादा ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या ज्यादा है।


बता दें कि  यूपी में अब तक कुल 3071 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें  1153 केस तब्लीगी जमात या उनके संपर्क के आए लोगों से जुड़े हैं। 3071 कोरोना पॉजिटिव में 1250 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 62 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। 1759 कोरोना पॉजिटिव अब भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।


शहरों की सूची, अब तक कुल केस:

  • आगरा में सर्वाधिक 670 कोरोना पॉजिटिव

  • कानपुर में 292, लखनऊ में 237, सहारनपुर में 205, नोएडा में 193, फिरोजाबाद में 178, मेरठ में 184, मुरादाबाद में 117 कोरोना पॉजिटिव केस।

  • गाजियाबाद में 116, बुलंदशहर में 57, रायबरेली में 47, वाराणसी में 77 कोरोना पॉजिटिव।

  • अलीगढ़ में 53, बिजनौर में 35, बस्ती में 36, मथुरा 38, शामली में 29, हापुड़ में 54, अमरोहा में 32, संत कबीर नगर 30, रामपुर में 27, सीतापुर में 20 कोरोना पॉजिटिव मामले।

  • मुज़फ्फरनगर में 24, बदायूं में 16, बहराइच, झांसी, प्रयागराज 15-15, सिद्धार्थनगर 20, बांदा 17, बागपत में 18, संभल में 22, औरैय्या में 13, एटा में 12, प्रतापगढ़ में 12, बरेली, मैनपुरी 11-11 कोरोना पॉजिटिव।

  • हाथरस 9, गोंडा 10, आज़मगढ़ व जौनपुर, श्रावस्ती, जालौन में 8-8, कन्नौज, महराजगंज में 7-7, गाजीपुर, इटावा में 6-6 कोरोना पॉजिटिव।

  • लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर में 4-4 कोरोना पॉजिटिव।

  • पीलीभीत, मिर्जापुर, कासगंज, उन्नाव, गोरखपुर, चित्रकूट, अमेठी में 3-3, हरदोई, कौशाम्बी, भदोही, देवरिया, महोबा, बाराबंकी, कानपुर देहात, कुशीनगर, बलरामपुर में 2-2 कोरोना पॉजिटिव।

  • शाहजहांपुर, मऊ, अयोध्या, देवरिया में 1-1 कोरोना पॉजिटिव।

  • चित्रकूट में भी कोरोना संक्रमण पहुंचा।