लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में आने से मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 16 और मरीजों की मौत हो गई. महामारी से राज्य में अब तक 8072 लोगों की मौत हो चुकी है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को कोरोना उपचार के बाद 1,770 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस समय एक्टिव केसों की संख्या 19,729 है.
1,56,023 सैंपलों की हुई जांच
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल 5,37,755 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. शनिवार को प्रदेश में 1,56,023 सैंपलों की जांच की गई. उन्होंने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में संक्रमण बढ़ रहा है. उन्होंने अनुरोध किया कि बुजुर्ग, बीमार, छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाओं को अनावश्यक घर से बाहर नहीं जाना चाहिए.
49 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार को 49 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. जिले में संक्रमण से 85 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार सुबह तक 49 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 94 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली.
85 लोगों की मौत हो चुकी है
दोहरे ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 850 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिले में अब तक कुल 23,154 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 24,089 मरीज अब तक संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 85 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: