लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 511 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 5,94,175 तक पहुंच गई है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड संक्रमण से प्रदेश में अब तक कुल 8,514 लोगों की मौत हो चुकी है.


सामने आए 511 नए केस
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्‍य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 511 नए मामले सामने आए जबकि, इसी अवधि में 789 संक्रमित मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में इस समय कोविड 19 के 10,560 मरीजों का उपचार चल रहा है.


2.55 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की हो चुकी है जांच
प्रसाद के मुताबिक राज्‍य में अब तक 5,75,101 कोविड संक्रमित मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उन्‍होंने बताया कल प्रदेश में 1.29 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 2.55 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्‍होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए शनिवार से शुरू होने वाले अभियान के मद्देनजर टीकों की पहली खेप पहुंच चुकी है.


ये भी पढ़ें:



लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, यूपी में बनाये गए हैं 18 स्टोर


बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जीवित पक्षियों के आयात पर लगाई रोक