लखनऊ, अनुभव शुक्ला: कोरोना संक्रमण काल के बीच उत्तर प्रदेश से एक राहत भरी खबर आई है. अब यूपी में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा हो गई है. 13 मई के शाम तक के आंकड़ों पर गौर करें तो, प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1965 हो गई है.  बुधवार को अलग-अलग जिलों से 92 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि राज्य में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस महज 1707 ही बचे हैं.


बुधवार को सामने आए 116 नए मामले


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जिस तरह कोरोना से निपटने की जंग में जुटी है, उसके प्रयास अब असर दिखाने लगे हैं. यही वजह है कि पूरे देश में कोरोना से रिकवरी रेट यूपी में सबसे ज्यादा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 3758 केस अभी तक सामने आ चुके हैं हैं. वहीं, बुधवार को प्रदेश में 116 नए मामले सामने आए.


सबसे ज्यादा आगरा की हालत खराब


13 मई को जिन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए, उनमें आगरा में 11, लखनऊ में 15 और गौतमबुद्ध नगर में 15 केस हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 1 लाख 45 हज़ार 637 लोगों के सैंपल की जांच की गई हैं, जिसमें से 3758 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अभी 811 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.


एकमात्र कोरोना फ्री चंदौली में भी निकला केस 


उत्तर प्रदेश में 9510 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है. कोरोना के कुल 3758 मामलों में से 1238 मामले तब्लीगी जमात या उससे जुड़े लोगों के संपर्क में आने वालों से जुड़े हुए हैं. पूरे प्रदेश में 86 लोग इस गंभीर बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि बुधवार को कोरोना से बचे यूपी के एकमात्र जिले चंदौली में भी कोविड-19 का एक केस सामने आया है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 74 से बढ़कर 75 हो गई है.


यह भी पढ़ें:


Saharanpur: नंगे पैर, भूखे-प्यासे पैदल निकल पड़े अपने गांव की ओर...मजदूरों के ये आंसू बहुत कुछ कहते हैं