लखनऊ, अनुभव शुक्ला। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर अब 2281 हो गए हैं। जिसमें 1685 एक्टिव मामले हैं। राहत की बात करें, तो 555 संक्रमित कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं। कोरोना खतरे के बीच लॉकडाउन की स्थिति में मजदूरों के लिए योगी सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है। जिसके तहत प्रदेश में अब तक 30 लाख से ज्यादा मजदूरों को एक हजार रुपए के हिसाब से सरकार 300 करोड़ रुपए बांट भी चुकी है। शुक्रवार यानी एक मई को श्रमिक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की।


लोकभवन में शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि  मुख्यमंत्री ने सुबह 11 बजे टीम 11 की बैठक की। आज मई दिवस है, इसके लिए प्रदेश के श्रमिकों से जुड़ी स्थिति पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अब तक दिल्ली से 4 लाख, हरियाणा से 12000 श्रमिक यूपी आ चुके हैं। मध्य प्रदेश से 155 बसों से 5259 श्रमिक आये हैं। उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा हैं और 50 बसों में एमपी के 1341 मजदूरों को उनके राज्य भेजा गया है। वहीं, शनिवार को राजस्थान और उत्तराखंड के मजदूर भी वापस लाए जाएंगे।


उन्होंने ये भी बताया कि कहा कि मुख्यमंत्री ने कानपुर और आगरा में डेडिकेटेड मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उनका कहना था कि अब तक यूपी में 30 लाख श्रमिकों को 1000 रुपये दे दिए गए हैं। कुल 297 करोड़ रुपये अब तक दिए गए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि आज 55 लाख 51 हजार लीटर दूध का उत्पादन  हुआ है, जबकि प्रदेश भर में 35 लाख लीटर दूध की बिक्री हुई है।


वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब तक 2281 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमे एक्टिव केस 1685 हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 555 लोग अब तक डिस्चार्ज भी हुए है। वहीं  41 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 4177 सैंपल टेस्ट हुए है । साथ ही, कुल 349  पूल टेस्टिंग हुई हैं। इसमें से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 341 पूल नेगेटिव आए।


यूपी सरकार लगातार इस कोशिश में जुटी है कि लॉकडाउन के इस कठिन समय में आम लोगों तक तमाम राहत पहुंचाई जाए। साथ ही साथ यूपी के लोगों को वापस अपने प्रदेश लाया जाए। इस पर भी सरकार का फोकस है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले लगातार सरकार की चिंता भी बढ़ा रहे हैं।