Court Verdict On Several Matters: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फैसलों का गुरुवार है, दरअसल आज प्रदेश की तीन अदालतों में तीन बड़े मामलों को लेकर सुनवाई होनी है. जहां आगरा (Agra), मथुरा (Mathura) और वाराणसी (Varanasi) के मस्जिद-मीनारों पर फैसला आ सकता है. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद केस में सर्वे पर आज दोपहर 12 बजे जिला कोर्ट का फैसला आने वाला है, तो वहीं मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज अहम सुनवाई करने वाला है. इसके साथ ही ताजमहल से जुड़े विवाद में भी आज सुनवाई का दिन है. ये सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच करने वाली है.


ज्ञानवापी मस्जिद केस में कोर्ट के फैसले में आज ये साफ होगा कि सर्वे के लिए नियुक्त मौजूदा कोर्ट कमिश्नर को बदला जाएगा या नहीं ? मथुरा के विवाद में दाखिल याचिका में मांग की गई है कि मुकदमे का ट्रायल हाईकोर्ट अपनी निगरानी में कराए. विवादित स्थल का जल्द से जल्द सर्वे भी करवाए. ताजमहल विवाद में 22 बंद कमरों को खोलने की मांग वाली याचिका बीजेपी नेता डॉ. रजनीश सिंह ने दी है जिनका दावा है कि ताजमहल, तेजोमहालय यानी शिव मंदिर है.


याचिका में ताजमहल के बंद 22 कमरों को खोलने की मांग


वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कल सुनवाई पूरी कर ली थी. फैसला सुरक्षित रख लिया था जो आज आएगा. वहीं मथुरा कोर्ट में वाद दाखिल करने वाले भगवान श्रीकृष्ण विराजमान ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. वाद के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त किया जाए. शाही ईदगाह मस्जिद को हटाया जाए. इसके साथ ही ताजमहल विवाद में उस याचिका पर आज सुनवाई होनी है जिसमें ताजमहल के बंद 22 कमरों को खोलने के लिए ASI को निर्देश देने की मांग है.


UP: Yogi सरकार के ऐलान के बाद हाईटेक होगी UP विधानसभा, E-विधान सिस्टम को किया जाएगा लागू


जयपुर राजघराने का ताजमहल पर बड़ा दावा


इस बीच ताजमहल पर जयपुर राजघराने ने बड़ा दावा किया है. राजघराने की सदस्य और बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा है कि वहां हमारा महल था. दीया कुमारी ने कहा, ''आगरा का ताजमहल जयपुर राजपरिवार की जमीन पर बना हुआ है. मुगल शासक शाहजहां ने जयपुर राजघराने की जमीन पर कब्जा किया था. अगर कोर्ट आदेश दे तो वह दस्तावेज भी मुहैया करा देंगी. ताजमहल के बंद कमरों को खोला जाना चाहिए, इससे कई सच्चाई सामने आ जाएगी.''


Yogi 2.0 Assembly Session: योगी सरकार 2.0 का पहला विधानसभा सत्र 23 मई से, कैबिनेट के बैठक में हुआ फैसला