UP Corona Case: यूपी में डराने लगे कोरोना के मामले, 400 के पार पहुंचा आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए केस
UP Corona Cases: स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यूपी में 69 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या 421 तक पहुंच गई.
UP Covid 19 Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना (Covid 19) के मामले डराने लगे हैं. हर दिन कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसे लेकर यूपी सरकार (UP Government) भी अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड मामलों में वृद्धि जारी है. पिछले 24 घंटों में यूपी में संक्रमण के 69 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 400 के पार हो गया है.
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यूपी में 69 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या 421 तक पहुंच गई. पांच दिन पहले ये आंकड़ा सिर्फ 71 तक था. 421 मामलों में से 49 केस लखनऊ में हैं. लखनऊ में रविवार को 13 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
यूपी में बढ़ने लगे कोरोना के मामले
लखनऊ के अलावा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और लखीमपुर खीरी जैसे अन्य जिलों में भी कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरों के संघ के महासचिव अभिषेक शुक्ला ने कहा, माता-पिता को अपने बच्चों को बुखार, सर्दी या खांसी होने पर स्कूल भेजने से बचना चाहिए. इससे संक्रमण पर रोक लगेगी.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जिनके पास स्वास्थ्य विभाग भी है, ने कहा, फिलहाल कोरोना को लेकर चिंता की कोई जरूरत नहीं है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हम बढ़ते मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.
कोरोना को लेकर यूपी सरकार भी अलर्ट मोड पर है. पिछले दिनों खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी और कोरोना को लेकर तैयारियों की जानकारी ली थी. वहीं जरुरी दिशा निर्देश भी दिए गए थे. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Watch: उमेश पाल मर्डर में बड़ा खुलासा, अतीक अहमद के बहनोई से गले मिलते दिखा मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम