UP Covid-19: देश के तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को यहां कोरोना के14 हजार 765 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. इस दौरान संक्रमण से छह मौतें भी हुई. इसी के साथ राज्य में अब सक्रिय मामले बढ़कर 71 हजार 22 हो गए हैं. वहीं गुरुवार को राज्य में पॉजिटिविटी रेट मामूली बढ़कर 5.78 प्रतिशत हो गई, जो पिछले दिन 5.70 प्रतिशत थी.


लखनऊ में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए


सरकारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड के लिए 2.55 लाख सैंपल का टेस्ट किया गया.ताजा मामलों में, लखनऊ में सबसे अधिक 2,213 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद गाजियाबाद (1,678), गौतम बुद्ध नगर (1,626) और मेरठ (1,197) का स्थान रहा. वहीं सबसे ज्यादा सक्रिय मामलों की बात करें तो लखनऊ में (10,241), गौतम बुद्ध नगर (10,717), गाजियाबाद (9,179) और मेरठ (6,681) जनपद में है


गुरुवार को कोरोना से 6 मौतें हुई हैं


वहीं प्रदेश में गुरुवार को हुई 6 मौतों में, दो हरदोई में, जबकि एक जौनपुर, कानपुर नगर, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में हुई हैं. इसी के साथ राज्य में कोविड से कुल मृतकों की संख्या 22 हजार 946 हो गई है. वहीं प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में 1 हजार 62 लोग कोविड से ठीक भी हुए. जिसके बाद राज्य में कोविड से रिकवर हुए लोगों की संख्या 16 लाख 91 हजार 288 हो चुकी है. फिलहाल राज्य सरकार कोविड संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठा रही है. लोगों से लागातार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां


UP Election 2022: बीजेपी में शुरुआती तीन चरणों के लिए उम्मीदवारों के नाम हुए तय, CM Yogi समेत कई बड़े चेहरों की उम्मीदवारी का जल्द होगा ऐलान