नोएडा: कोरोना वायरस ने पूरे देश में विकराल रूप धारण कर लिया है. इससे सुरक्षा का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग है. ऐसें में अगर आप प्राइवेट लैब में टेस्ट कराने जाने वाले हैं तो इसके चार्ज को लेकर आपके मन सवाल जरूर उठ रहे होंगे. इस खबर में हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देंगे.
गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्टिंग की कीमत 1600 रुपये तय कर दी है जो कि अबतक 2500 रुपये थी. ऐसा पहली बार नहीं है जब कोरोना टेस्टिंग की कीमत घटाई गई है. पहले नोएडा में कोरोना टेस्ट कराने के लिए 4500 रुपये चुकाने पड़ते थे. लेकिन 18 जून को यूपी सरकार ने इसकी कीमत 2500 रुपये तय कर दी थी. यह तीसरी बार है जब कोरोना टेस्टिंग की कीमत निर्धारित की गई है.
जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने कहा, "हम निजी प्रयोगशालाओं से शुक्रवार से टेस्ट प्राइस को मौजूदा 2,500 रुपये से घटाकर 1,600 रुपये करने के लिए कहेंगे." इसके बाद, निजी प्रयोगशालाओं (RTPCR, TrueNat, CBNaat या VTM) के माध्यम से किए जाने वाले सभी प्रकार के टेस्ट की कीमत 1600 रुपये होगी.
कोरोना मरीजों की संख्या लगातार 7 हजार के ऊपर बनी हुई है
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार 7 हजार के ऊपर बनी हुई है. गुरुवार को भी यहां कोरोना के 7042 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 94 मरीजों की मौत भी हो गई.
66,317 मरीजों की चल रहा इलाज
प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण के 2,92,029 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2,21,506 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस वक्त 66317 मरीजों का विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
यूपी: बरेली-सहारनपुर और मेरठ में भी हवाई अड्डे बनाने की योजना, सीएम योगी ने रखी मांग
यूपी: प्रयागराज में सामने आए कोरोना के 387 नए मामले, छ और लोगों की मौत