UP Covid-19: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम नहीं हो रही हैं कोरोना के केस तीन लाख पार कर गये हैं  देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 14 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर राज्य में 23,139 हो गई है, जबकि 7,907 नए मामले सामने आए. प्रदेश में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 65,263 है .



लखनऊ में सबसे अधिक मामले
उप्र सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि लखनऊ में सबसे अधिक 1,304 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद गौतम बौद्ध नगर से 376, गाजियाबाद से 316, कानपुर नगर से 229, मेरठ से 183 और वाराणसी से 197, अन्य जिलों में दर्ज किए गए. बयान के मुताबिक 14 मौतों में लखनऊ,गौतम बौद्ध नगर और हरदोई जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है.

ज्यादातर मरीज हो रहें हैं घर पर ही स्वस्थ
कोविड प्रबंधन हेतु गठित टीम-9 की बैठक में बताया गया कि प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है. प्रदेश में नए केस मिलने की संख्या प्रतिदिन कम हो रही है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 65 हजार 263 है. इनमें से ज्यादातर लोग मामूली लक्षणों के साथ घर पर ही ठीक हो रहे हैं. एक्टिव केस और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है. आपको बता दें कि 15-17 आयु वर्ग के 01 करोड़ 40 लाख 40 हजार किशोरों में से 87 लाख 33 हजार से अधिक टीका लगवा चुके हैं.जिनमें 63 प्रतिशत किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है. इसी प्रकार 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 80% लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है.


यह भी पढ़ें-


UP Weather Update: यूपी में अभी जारी रहेगा ठंड का सितम, जानिए प्रदेश के अन्य जिलों में क्या है मौसम का हाल


UP Election 2022: बीजेपी प्रवक्ता ने अखिलेश पर अपराध और किसानों को लेकर लगाया आरोप, कहा- हम गन्ना की बात करते है वो..