UP Covid Cases: पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में भी एकबार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 402 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड के कुल एक्टिव केस की संख्या 1,498 पहुंच गई है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सबसे ज्यादा मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में सिर्फ लखनऊ में ही कोरोना के 83 नए मामले सामने आए हैं.


लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस 338 हो गए हैं. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं और यहां कुल एक्टिव केस 318 हो गया है. वहीं  गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं. यहां कुल एक्टिव केस 209 हो गए हैं.


वहीं कल यानी सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में 176 नए मामले सामने आए थे. इसमें 61 मामले लखनऊ के थे, गौतमबुद्धनगर में 31 केस आए थे, गाजियाबाद में 26 केस पाए गए थे. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के  5,880 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 14 कोविड पॉजिटिव लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 35,175 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91 प्रतिशत है. 


यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइन
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर अलर्ट मोड पर है. योगी सरकार ने इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है. लोगों से कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. कोविड टेस्ट की संख्या भी बढ़ाने को कहा गया है. यह भी कहा गया है कि कोविड लैब को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाए. विदेश से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाएगी. तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल भी कराई जाएगी. वहीं कोविड कर्मियों को एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसे लेकर अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. 


UP Nikay Chunav 2023: सहारनपुर से मेयर पद के लिए BSP ने घोषित किया प्रत्याशी, जानें- मायावती ने किसे दिया टिकट?