लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 576 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 18971 हो गई है. राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 12116 है. यानी अभी तक यूपी में 64 फीसदी कोरोना के मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. भले ही, संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन अच्छी खबर है कि यूपी में मरीजों का रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है. प्रदेश में 24 घंटे में 19 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. अभी तक 588 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. वर्तमान में राज्य में 6189 एक्टिव केस हैं.


लखनऊ में निकले 64 नए मरीज


राजधानी लखनऊ में बुधवार को 64 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले. जिसमें 12 महिलाएं और 52 पुरुष शामिल हैं. पीएसी-25, प्रमिका लाइफ इंश्योरेंस-11, मवैया-3, मौलवीगंज-1, इंदिरानगर-10, मड़ियांव-1, एलडीए कॉलोनी-5, गौतमपल्ली-2, रजनीखंड-1, रश्मिखंड-1, महानगर-2, मलिहाबाद-1, आईडीएच-1 मरीज मिले हैं. लखनऊ में 22 नए कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं.


आगरा में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज


बुधवार को आगरा में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1166 हो गया है. एक्टिव केस की संख्या 111 हैं. अब तक 974 मरीज कोरोना को परास्त कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है. बुधवार को एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद अब जिले में मरने वालों की संख्या 82 हो गई है.


मेरठ में 18 नए केस


मेरठ में बुधवार को 18 नए केस मिले हैं. एक लेक्चरर, एक सब इंस्पेक्टर, एसएसपी ऑफिस के एएसआई, नगर निगम का एक कर्मचारी, एक नाई,  4 हाउस वाइफ, 3 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित निकले हैं. बुधवार को दो कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई. जिसमें 59 वर्षीय और एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.  जिले में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 64 हो गया है.  बुधवार को 20 लोगों ने कोरोना को मात दी.अब कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 538 हो गया है. जिले में अब 233 एक्टिव केस हैं.


वाराणसी में 14 नए मरीज


बुधवार को वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव 14 नए मरीज मिले. 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज वाराणसी के रहने वाले हैं, जबकि एक कोरोना पॉजिटिव बिहार का रहने वाला है. आज 14 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.


गौतम बुद्ध नगर कोरोना अपडेट


जनपद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 98 नए लोगों की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 47 कोरोना मरीजों को आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. जिले में 1683 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा हो गया है. अभी तक 996 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.654 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 19 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.


फतेहपुर में 6 नए मरीज


फतेहपुर जिले में फिर 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 119 हो गई है. 21 एक्टिव केस हैं, जबकि 98 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.


मुज़फ्फरनगर में 4 नए मरीज निकले


मुज़फ्फरनगर की जिला कारागार में भी कोरोना का संक्रमण घुस गया है. जनपद में बुधवार को 121 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. एक जिला कारागार,  एक पंचमुखी,  एक गोयला और एक सम्भलहेड़ा निवासी महिला डिलीवरी के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. दरअसल, जिला कारागार में बंद बंदी 21 जून को आया था. 22 जून को वो जमानत पर छूट गया था. अब उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, जिले में 19 मरीजों को कोविड हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. अब कुल संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है.


यह भी पढ़ें:


UP: ग्रेटर नोएडा में 30 मरीज कोरोना को परास्त कर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, 14 दिन क्वारंटाइन की सलाह