लखनऊ, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में विभिन्न जिलों में हो रही गोवंश की मृत्यु के मामलों को लेकर अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की है। गोवंश रखरखाव में लापरवाही के मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने आठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि डीएम समेत 3 अफसरों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।


8 अधिकारियों को किया सस्पेंड


बता दें कि गोवंश हत्या के संबंध में कल रात मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने बीडीओ मिल्कीपुर, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मिल्कीपुर, ग्राम पंचायत अधिकारी पलियामाफी मिल्कीपुर और प्रभारी कांजी हाउस अयोध्या नगर निगम डॉ. उपेंद्र कुमार और डॉ. विजेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। जबकि कई जिलों के जिला अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। वहीं, सीएम योगी ने आयुक्त प्रयागराज को आकाशीय बिजली गिरने से निराश्रित गोवंश की हुई मृत्यु के सभी पहलुओं की जांच करने को कहा और संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध जिम्मेदारी तय करने के निर्देश भी दिए।


सीएम योगी ने कहा


सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आवास विकास, लखनऊ विकास प्रधिकरण और नगर निगम लखनऊ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अमौसी एयरपोर्ट से अर्जुनगंज, शहीदपथ और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निराश्रित गोवंश को पशु आश्रय स्थल कान्हा उपवन में संरक्षित करें और सफाई अभियान चलाया जाए।



गायों की मौत पर सीएम योगी सख्त


बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में गौशाला में रह रही गायों की मौत के मामले सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसपर नाराजगी जाहिर की थी। इसके चलते मुख्यमंत्री ने यूपी के सभी जिलाधिकारियों से अपने अपने जिलों में गोवंश के रहने, खाने, रुकने के क्या इंतजाम है...इसकी ताजा हालात की रिपोर्ट मांगी थी।



प्रयागराज के कांदी गांव की गौशाला में 35 गायों की मौत से हड़कंप


बीतें तीन-चार दिनों में प्रयागराज, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, श्रावस्ती, रायबरेली, सुल्तानपुर, आजमगढ़ जैसे जिलों से गोवंश की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। जहां प्रयागराज में तो करीब 40 गायों की मौत का मामला सामने आया। हालांकि, प्रयागराज के कांदी गांव की सरकारी गौशाला में 35 गायों की मौत पर सरकारी अमले का दावा है कि यह गायें गौशाला में नहीं रखी गई थीं, बल्कि गौशाला के बाहर गांव में घूमते हुए मौत का शिकार हुई हैं। इन गायों की मौत पर अधिकारियों का कहना है कि ये आकाशीय बिजली का शिकार बनी हैं। फिलहाल गायों की मौत की जांच हो रही है।