Varanasi Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में शराब की दुकान के पास नशे में धुत्त कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से कथित रूप से पीट-पीट कर 74 साल के एक बुर्जुग की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो दरोगा सहित नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि 17 नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है.


सूत्रों के अनुसार वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र (Sigra Police Station) के जयप्रकाश नगर में 74 साल के पशुपतिनाथ सिंह (Pashupatinath Singh) के आवास के पास बुधवार की रात्रि कुछ लोग शराब के नशे में आपस में मारपीट कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने उन्हें और उनके बेटे राजन सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पशुपतिनाथ सिंह ने दम तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें- Hijab Controversy: हिजाब विवाद सपा सांसद बर्क का विवादित बयान, कहा- 'बेपर्दा रहने पर बढ़ती है आवारगी'


पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश (A Satish Ganesh) ने बताया कि इस प्रकरण को शासन ने गम्भीरता से लेते हुए मृतक के बेटे के तहरीर पर 17 नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से पांच अभयुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना की गम्भीरता को देखते हुए दो दरोगा सहित कुल नौ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उनका कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, घटना में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.