UP Crime News: सीतापुर में युवती का अर्धनग्न शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने जताई ये आशंका
UP Murder Case: सीतापुर के संदना थाना इलाके में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बीते दिनों यहां दो लड़कियों के साथ गैंगरेप हुआ था.
![UP Crime News: सीतापुर में युवती का अर्धनग्न शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने जताई ये आशंका UP Crime a Woman Dead Body found in Sitapur Police express love Affair or Honor Killing ANN UP Crime News: सीतापुर में युवती का अर्धनग्न शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने जताई ये आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/17/2da2dfbfcff92aa94ef5a3d3e3cf22c91687009814152651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sitapur Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. दरअसल बीते 15 दिन के अंतराल में 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 युवतियों के साथ गैंगरेप (Gangrape) की घटना का मामला अभी थमा ही नहीं था कि जिले के संदना इलाके में युवती का शव (Dead Body) मिला है. हत्या कर फेंके गए युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
हत्या कर फेंके गए युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है. युवती के शरीर पर अंडर गारमेंट्स के अलावा कोई कपड़ा नहीं था. मृतका के शरीर मिले टैटू के आधार पर पुलिस उसके शहरी निवासी होने की शंका जता रही है. मृतका की उम्र 22 से 25 साल है. अभियुक्तों ने युवती के चेहरे को बुरी तरह से विकृत कर दिया है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है. शररी पर मिले टैटू के आधार पर पुलिस युवती की शिनाख्त करने में जुटी है. अहम बात ये है कि संदना थाना इलाके के जिस शाहोली गांव के मरुवा तालाब के निकट यूकेलिप्टस के बाग में युवती का शव मिला है, उसी के पास वाले गांव की एक युवती भी एक दिन पहले लखनऊ से गायब हो गई है. शव मिलने उसी युवती के परिवार वालों ने शव की पहचान गायब विनीता के रुप में की और फिर इंकार कर दिया. पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग और ऑनर किलिंग से जोड़ कर देख रही है.
मौके से साक्ष्य इकट्ठे कर पुलिस जांच में जुटी
मामले की जांच के लिए स्वाट, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच समेत कई टीमों को लगाया गया है. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सुशील चंद्रभान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह, सीओ मिश्रिख, एसओ संदना समेत फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई. फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य इकट्ठे किये है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सीतापुर एन.पी. सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना संदना को सूचना मिली कि शाहोली ग्राम पंचायत में स्थित बाग में एक युवती का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही के पर स्वॉट, सर्विलांस, फॉरेन्सिक टीम और आलाधिकारी पहुंचे.
प्रथम दृष्टया युवती के साथ नहीं हुआ रेप- अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सीतापुर एन.पी. सिंह ने बताया कि युवती का गला काटकर हत्या की गई है. प्रथम दृष्टिया महिला कॉन्सटेबल और फॉरेन्सिक टीम के जांच के मुताबिक युवती के साथ ब्लात्कार की कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने शंका जताई है कि मृतका किसी पुरुष दोस्त के साथ थी, किसी बात पर विवाद को लेकर उसने युवती हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. लड़की की पहचान न हो पाए इसलिए कपड़े निकाल दिये गए है. कई लोगों को मृतका की शिनाख्त के लिए बुलाया गया है. सर्विलांस की टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है, शीघ्र ही शव की पहचान कर विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ABP News Cvoter Survey: यूपी में कांग्रेस सपा-बसपा से करेगी गठबंधन? सर्वे में मिला चौंकाने वाला जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)