Psycho Killer: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) और अयोध्या (Ayodhya) जनपदों में अधेड़ और बुजुर्ग महिलाओं को शिकार बनाने वाले साइको किलर अमरेंद्र (Amrendra) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी उस समय हुई, जब यह एक और महिला को शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था. अयोध्या जनपद के मवई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार यह आरोपी बुजुर्ग और अधेड़ महिलाओं से पहले दुराचार करता था और बाद में हत्या कर देता था. यहां तक कि महिलाओं के शव को भी वह मौके पर निर्वस्त्र ही छोड़ देता था.
पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार का इनाम
हत्या के मामलों की जांच के दौरान हत्या करने के एक ही पैटर्न को देखते हुए पुलिस इसे किसी एक ही अपराधी की कारगुजारी मान रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई थीं. साइको किलर के बारे में जानकारी देने वाले के लिए 25 हजार रुपये ईनाम की भी घोषणा की गयी थी. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद अयोध्या और बाराबंकी दोनों जनपदों के लोगों ने राहत की सांस ली है.
बाराबंकी के असंद्रा का रहने वाला है अमरेंद्र
पकड़ा गया आरोपी अमरेंद्र बाराबंकी जनपद के असंद्रा का रहने वाला है. उस पर बाराबंकी जनपद में दो और उससे सटे अयोध्या जनपद के मवई थाना क्षेत्र में एक घटना को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस के अुनसार, आरोपी ने बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित अयोध्या जनपद के मवई थाना क्षेत्र में इसने पांच दिसंबर 2022 को पहली घटना को अंजाम दिया. मवई थाना क्षेत्र के खुशेटी ग्राम निवासी एक महिला गायब हुई और छह दिसंबर की दोपहर को उसका निर्वस्त्र शव मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि दुराचार के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी. महिला के शरीर पर चोटों के भी निशान थे.
17 दिसंबर को बाराबंकी में की वारदात
अभी अयोध्या वाले मामले में पुलिस आरोपी की तलाशी कर ही रही थी कि 17 दिसंबर को बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट कोतवाली से कुछ ही दूरी पर इब्राहिमाबाद ग्राम के खेत में 62 वर्षीय महिला का निर्वस्त्र शव मिला. इसकी हत्या भी दुराचार के बाद गला दबाकर की गई थी. इस बार भी यह अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना ग्राम में घास काटने गई एक महिला को जब वह खींचकर सरसो के खेत में ले जा रहा था, तभी कुछ महिलाओं की उस पर नजर पड़ गई. महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग दौड़े और इसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
चार दिसंबर को सूरत से लौटा था आरोपी
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी पिछले चार दिसंबर को सूरत से लौटा था. उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन गौना अभी तक नहीं हुआ है. इसके पिता ने 3 शादियां की थीं. अपनी मां की मृत्यु के बाद से आरोपी खुद को उपेक्षित महसूस करता था. उसके पास से बरामद मोबाइल की हिस्ट्री में इसके पोर्न फिल्म देखने की बात भी सामने आई है. यह भी सामने आया है कि यह किसी तांत्रिक बाबा के पास भी जाया करता था.
पुलिस की पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया अपना जुर्म
रूदौली के सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि 23 जनवरी को शाम करीब पांच बजे थाना मवई क्षेत्र में ग्राम मनोना से पुलिस को सूचना मिली कि गांव में ही खेत में काम कर रही एक महिला के साथ एक युवक जबरदस्ती और दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ रखा था. पुलिस ने लोगों को शांत कराने के बाद संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने लाया. मामले में पीड़िता के पति की तहरीर पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. युवक ने यह भी बताया कि जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में भी उसने ऐसी कई वारदातों को अंजाम दिया है. युवक ने बताया कि वह सुनसान स्थान पर किसी महिला को अकेली पाकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है.