UP Crime: आजमगढ़ के तीन माफियाओं को प्रदेश स्तर पर किया गया चिह्नित, जानें कौन-कौन हैं इनमें शामिल?
शराब माफिया के रूप में चिन्हित बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव सहित गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो सदस्यों पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है.
Aajamgarh News: आजमगढ़ जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने प्रदेश स्तर पर तीन माफियाओं को जिले से चिन्हित किया है. इनमें माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari), ध्रुव सिंह (Dhruv Singh) उर्फ कुंटू और अखंड प्रताप सिंह (Akhand Pratap Singh) शामिल हैं. पुलिस ने पिछले वर्ष इस तीनों गैंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की. एसपी अनुराग आर्य (Anurag arya) ने बताया कि पुलिस इन माफियाओं की गैंगों की कमर को तोड़ चुकी है.
जब्त की जा चुकी है करोड़ों की संपत्ति
एसपी ने बताया कि पुलिस गैंगेस्टर एक्ट के तहत तीनों माफियाओं की करोड़ों रूपयों की संपत्ति जब्त भी कर चुकी है. वही शराब माफिया के रूप में चिन्हित बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव सहित उसके गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गैंग के दो सदस्यों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है.
सपा विधायक पर दर्ज हैं चार दर्जन मुकदमें
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव पर करीब चार दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. अहरौला थाना क्षेत्र में हुई जहरीली शराब कांड के मुकदमे में डिमांड बनवाई गई है. इसके साथ विधानसभा चुनाव में ईवीएम स्थल जहानागंज पर कर्मचारी के साथ लूट के मामले में भी मुकदमा दर्ज है. इस लूट के मामले में भी रमाकांत यादव जेल में बंद हैं.
विधायक रमाकांत यादव रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
एसपी ने बताया कि सपा विधायक रमाकांत यादव के पूरे आपराधिक रिकार्ड को पुलिस खगाल रही है. अवैध शराब प्रकरण में भी विस्तृत जांच जारी है. इसमें भी भविष्य में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है. एसपी ने बताया कि जहरीली शराब कांड में विस्तृत जांच जारी है. यह पता लगाया जा रहा है कि जहरीली शराब की बिक्री से किन किन लोगों को फायदा पहुंचा. इसमें अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है. इसमें जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी.