(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बस्ती पुलिस ने बुजुर्ग दंपति से लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
Basti News: बस्ती में 16 अगस्त को एक बुजुर्ग दंपती को लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर और डरा धमका कर लूटपाट कर फरार हो गए थे. अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बड़ा खुलासा किया है.
Basti Robbery News: बस्ती में 16 अगस्त को दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग दंपति से लूट की घटना का पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने खुलासा किया है, जहां पिस्टल के दम पर तीनों लुटेरों ने बुजुर्ग दंपति से लूटपाट की और फरार हो गए. जिसको पकड़ना पुलिस के लिए चैलेंजिंग हो गया था. पुलिस की टीमें लगातार इस गिरोह की तलाश कर रही थी. गिरफ्तार दो अभियुक्तों के खिलाफ जनपद गोंडा के छपिया थाना और खोराड़े थाने में कई मुकदमे भी दर्ज है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को ग्राम सौरुपुर के दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल पूरा मामला पैकोलिया थाना क्षेत्र के कठौतिया सावडीह रोड का है, जहां लूट की घटना को अंजाम देने के लिए तीन लुटेरे वहां खड़े इंतजार कर रहे थे, जहां सुनसान जगह देखकर मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग दंपति को रास्ते में घेर कर पिस्टल दिखाकर और डरा धमका कर महिला के पर्स में रखे रूपये और दोनों कानों में पहने हुए झाला को जबरजस्ती नोच लिये थे और वहां से फरार हो गये थे. बुजुर्ग महिला पुरुष के साथ दो छोटे छोटे बच्चे भी थे.
घटना की फिराक में थे आरोपी तभी पुलिस ने दबोचा
तीन अभियुक्तों ने बताया कि इसी तरह की घटना के लिए हम हथियार साथ में रखते हैं. आज भी हम लोग किसी घटना की फिराक मे थे, लेकिन कोई व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिससे हम लोग लूट कर सकें. हम लोग कुछ खा पीकर इंतजार कर रहे थे कि कोई अकेला व्यक्ति मिलता है तो उसके साथ भी घटना किया जायेगा कि आप लोगों ने पकड लिया.
अभियुक्त गौतम सिंह और अभिषेक श्रीवास्तव बताए कि हम लोग पहले भी जेल जा चुके हैं. बरामद पिस्टल और कारतूस के संबंध में पकडे गए व्यक्ति गौतम सिंह से पूछताछ किया गया तो बताया कि यह पिस्टल और कारतूस हमारे चाचा के लड़के भोलू सिंह पुत्र अनिल सिंह दिए थे जो मर ग गए हैं.
आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
वहीं इस पूरे मामले पर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि दंपति के साथ छिनतई की घटना हुई थी,जिसमे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. गौतम सिंह जो जनपद गोंडा के छपिया का रहने वाला है. अभिषेक श्रीवास्तव थाना नगर जयपुर बस्ती का रहने वाला है और हर श्रीवास्तव थाना गौर का रहने वाला है. इन्होंने तमंचा से दंपती को डराया था और उनके कान के झाले छीन लिए थे, जिनको आज गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
गिरफ्तार करने वाली टीम को मिलेगा इनाम
इसमें गौतम सिंह के पास से पिस्टल बरामद हुई है, जिसमें आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसका अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है. थाना छपिया गोंडा में गैंगस्टर और कई मुकदमे भी दर्ज हैं, और इसी तरह अभिषेक श्रीवास्तव पर भी कई मुकदमे दर्ज है और हर्ष श्रीवास्तव जो अभी नया लड़का है, जो इनके संपर्क में आ गया था, गिरफ्तार करने वाली टीम को 10000 रुपए का इनाम भी दिया जाएगा.
(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'भाजपा के संवेदनशील रिकॉर्ड...', अखिलेश यादव ने ADR का डेटा शेयर कर BJP को घेरा