UP Crime: गाजीपुर के बिरनो थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, पहले रह चुका है पुलिस का मुखबिर
Ghazipur Crime News: गाजीपुर के बिरनो थाना पुलिस ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
![UP Crime: गाजीपुर के बिरनो थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, पहले रह चुका है पुलिस का मुखबिर UP Crime Birno Thana police of Ghazipur arrest accused, already been police informer ann UP Crime: गाजीपुर के बिरनो थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, पहले रह चुका है पुलिस का मुखबिर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/66b209491a07dd44f6c48c05a99c3587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Crime News: गाजीपुर के बिरनो थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को सोमवार की रात बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने कहोतरी चौराहा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया. उसके पास से तमंचा,कारतूस, चोरी की बाइक, जेवरात आदि बरामद किये हैं. पुलिस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अभियुक्त को मीडिया के समक्ष पेश किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आया अभियुक्त 25 हजार का इनामी है और पहले पुलिस का मुखबिर रह चुका है.
एसपी ने बताया कि सोमवार की रात बिरनो थानाध्यक्ष दल बल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे. इसी बीच सूचना मिली कि बिरनो क्षेत्र में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र मित्र से लूट में वांछित आरोपी बोगना होकर बीरबलपुर के रास्ते कहोतरी की तरफ जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम कहोतरी चौराहा पर पहुंची.
इसी बीच बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया. जैसे ही करीब आया, घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी लेने पर बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस, चोरी की बाइक, दो चेन, एक अंगूठी, एक लाकेट, चार झुमका, 1310 रुपया नकदी बरामद किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आया बदमाश मरदह थाना क्षेत्र के नोनरा निवासी सुधीर पासी उर्फ ध्रुव है. इसके खिलाफ बिरनो, कासिमाबाद, सदर कोतवाली, जंगीपुर, नोनहरा, मरदह, मऊ मुहम्मदाबाद गोहना सहित चंदौली में कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें:
विधानसभा में CM योगी बोले- 'राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं', बताई ये वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)