UP Crime: इटावा में राहगीरों को ऑटो चालक बनाता था लूट का शिकार, पुलिस ने पकड़ा तो कई घटनाओं का हुआ खुलासा
Crime Revealed: एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते दो फरवरी को एक सवारी को ऑटो में बैठाया और उसके साथ मारपीट कर तीन हजार रूपए और मोबाइल बैग छीन लिए.
Etawah News: इटावा जनपद में सवारी बनकर राहगीरों से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला ऑटो चालक मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने राहगीरों से लूट के दो मामलों का खुलासा कर दिया है. दोनों मामलों के खुलासे के लिए पुलिस काफी दिनों से मेहनत कर रही थी.
जांच के दौरान तमंचा और कारतूस बरामद
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कपिल देव ने बताया मुखबिर की सूचना पर फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इटावा-बरेली हाईवे की जुगरामाऊ चौराहे के पास अपाचे सवार दो लोगों को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उनके पास से देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस सहित बैग व दस्तावेज बरामद हुए. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में आदिल उर्फ अब्बा पुत्र गफूर अली इटावा की काशीराम कॉलोनी थाना सिविल लाइन और दूसरा सौरीब उर्फ छोटू पुत्र असलम उर्फ गुड्डू निवासी सरूपनगर थाना कोतवाली शामिल हैं.
लूटा गया लोडर भी बरामद
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते दो फरवरी को एक सवारी को ऑटो में बैठाया और उसके साथ मारपीट कर तीन हजार रूपए और मोबाइल बैग छीन लिए. उन्होंने बताया कि इन्हीं की गैंग ने एक फरवरी की रात फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में अनार से भरा महिंद्रा लोडर लूट लिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. उनकी निशानदेही पर अनार से भरे लोडर को भी बरामद कर लिया गया है.
लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है आदिल
इटावा के एसपी सिटी कपिल देव ने बताया कि बीते 19 जनवरी को इटावा जनपद के चौबिया थाना क्षेत्र से निकलने वाले आगरा-लखनऊ हाईवे पर चौपला कट के समीप खड़े ट्रक से चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आदिल उर्फ अब्बा की पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस उसे पहले भी पकड़ चुकी है. उन्होंने बताया कि आदिल उर्फ अब्बा खुलेआम घूम रहा था. मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ कई संगीन मामले जनपद में अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: UP Politics: राहुल गांधी के 'ठग' वाले बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया करारा जवाब, कही ये बात