Pilibhit Crime: पीलीभीत में गोली लगने से किसान की मौत, परिजनों ने जताया इस बात का अंदेशा
UP Crime: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में किसान की गोली लगने से मौत हो गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है
Pilibhit News: पीलीभीत में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की गोली लगने से मौत होने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक किसान के शव के पास से पुलिस को अवैध तमंचा भी मिला है.
क्या है पूरा मामला?
परिजनों के मुताबिक किसान पर कर्ज होने की वजह से आत्महत्या करना बताया जा रहा है वहीं पुलिस घरेलू क्लेश की बात कहते हुए जांच कर रही है. दरअसल थाना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर के ओमप्रकाश हर रोज की तरह अपने खेत पर रखवाली करने के लिए गए थे लेकिन सुबह तड़के उनके खेत में ओमप्रकाश का शव देखकर गांव में हड़कंप मच गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मिले किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के मुताबिक मृतक किसान ओमप्रकाश पर बैंक का लगभग एक लाख रुपए और अन्य सूदखोरों का ब्याज पर कर्ज था जिसके कारण परेशान किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले कि जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
मृतक ओमप्रकाश के भतीजे अविनाश का कहना है कि हर रोज की तरह बीती शाम उसके चाचा खेत की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे. सुबह तड़के सूचना मिली कि उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक ओमप्रकाश पर बैंक सहित तमाम सूदखोरों का पैसा उधार था जिसके चलते परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली है.
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि बीसलपुर थाना कोतवाली क्षेत्र में एक किसान की गोली लगने की सूचना मिली है मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटनास्थल पर मिले तमंचे की फॉरेंसिंग जांच पड़ताल कर रही है.