Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में NH2 के ढाबों के पास खड़े ट्रकों से डीजल चुराने वाले गैंग चोरी करने वाले गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि ये लोग ट्रकों से डीजल चुराने के बाद गायब हो जाते थे. पुलिस ने जब गैंग की स्कार्पियो को घेराबंदी करते हुए पकड़ा तो उसमें से 400 लीटर डीजल और 400 लीटर स्प्रिट बरामद हुई. इसके साथ ही आठ देसी बम भी बरामद किए गए. तलाशी के दौरान स्कार्पियो की डिक्की से 2.200 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया. अब पकड़े गए गैंग के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
डीजल चोरी से परेशान हैं ट्रक चालक
दरअसल, एनएच किनारे बने ढ़ाबों के पास खड़े ट्रकों से डीजल चुराकर गैंग के सदस्य फरार हो जाते थे. ऐसे मामलों की जांच के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ कल्यानपुर पुलिस ने घेराबंदी कर स्कार्पियो को रेवाड़ी एनएच 2 पर रोक लिया. एसपी राजेश सिंह ने बताया कि ये लोग ढाबों के पास खड़े ट्रकों की टंकियों का ढक्कन तोड़ देते थे. इसके बाद पाइप के जरिये स्कार्पियो में रखी जरीकेन में डीजल निकाल फरार हो जाते थे. ट्रक चालक डीजल चोरी की वारदातों से परेशान हैं.
एसपी ने पुलिस टीम को दिया इनाम
एसपी ने बताया कि एसओजी और कल्यानपुर पुलिस ने रेवाड़ी के पास स्कार्पियो को रोकना चाहा, लेकिन गैंग के सदस्य पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद घेराबंदी करते हुए इन्हें पकड़ लिया गया. आरोपितों की स्कार्पियो से चोरी का डीजल, स्प्रिट और देसी बम सहित गांजा भी बरामद किया गया है. इस कार्रवाई के लिए एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम भी दिया. अब आरोपितों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए लुटेरों में शुभम, अभिषेक, अनुज, अतुल, सुजीत और अनूप शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ के बाद अब इस जिले का नाम बदलने की मांग, राजभर के बेटे ने सीएम योगी को लिखा पत्र
तीन बार जेल जा चुका है शुभम
एसपी राजेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल्याणपुर पुलिस ने चोरों के गिरोह का खुलासा किया है, जो ट्रक और अन्य वाहनों से टंकी तोड़कर डीजल निकाल लेता था. ये बहुत ही शातिर गैंग है. इनमें शुभम पटेल पहले भी तीन बार जेल जा चुका है. अतुल पटेल भी जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि ये लोग चोरी का डीजल जंगल में इकट्ठा करते थे. इसके बाद उसे सस्ते दाम में बेच देते थे. उन्होंने बताया कि 400 लीटर डीजल 10 पीपियों में मिला है. 400 लीटर अवैध स्प्रीट भी मिला है. तेल निकालने की मशीन और ढ़ेर सारा सामान भी बरामद किया गया है. इस गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी करेंगे.