Kanpur News: दिन में कबाड़ बनकर करते थे रेकी, रात को देते थे चोरी को अंजाम, पुलिस ने दो शातिरों को पकड़ा
UP News: यूपी के कानपुर शहर की हनुमंत विहार पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो दिन में तबाड़ की फेरी लगाकर बंद घरों की रेकी करते और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
Kanpur Crime News: यूपी में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला सामने आया है कानपुर शहर से. अगर आप कबाड़ बेचने वालों को अपने घर में बुलाकर सामान बेचते है तो कानपुर (Kanpur) की ये खबर देखकर सावधान हो जाइए. क्योंकि हनुमंत विहार पुलिस (Hanumant Vihar Police) ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ताला बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने गड़रियन पुरवा पार्क की तरफ से दो शातिरों बदमाशों को दबोचा है. जो दिन में कबाड़ी बनकर तालाबंद घरों की रेकी करते और फिर रात में चोरी करते थे.
कबाड़ बनकर करते थे रेकी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनकी पकड़ में आए ये चोर दिन में ठेली लेकर कबाड़ की फेरी लगाते थे और इसी बहाने वो इलाके के ताला बन्द घरों की रेकी कर लेते थे और फिर रात में उसी घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और मौके से फरार हो जाते थे. पकड़े गए बदमाशों में एक का नाम इम्तियाज अहमद और दूसरे का गिरजा शंकर कुशवाहा है. जिनके पास से पुलिस को चोरी की राइफल, एक डिब्बी 10 कारतूस और कैश भी बरामद किया है.
पुलिस ने कही सावधानी बरतने की बात
वहीं पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया है कि शहर के जिस क्षेत्र में उन्हें ताला बंद मिलता था वो रात उसका ताला तोड़कर अंदर जाते और वहां से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरियों की घटनाओ की खुलासा किया है. कानपुर पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों से कानपुरवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि ऐसे कई और शातिर भी हो सकते हैं या फिर इनके गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते है.