UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां मां बेटी का रिश्ता शर्मसार हुआ है. एक 15 साल की लड़की ने अपनी मां को सिर्फ इसलिए नींद की गोलियां देना शुरू कर दिया क्योंकि उसकी मां उसे पड़ोस के लड़के से बात करने से मना करती थी. लड़की को पड़ोस के लड़के से बेधड़क बात करनी थी इसलिए उसने अपनी मां के खाने में नींद की गोलियां मिलानी शुरू कर दी.
लड़की की मां अपना बुटीक चलाती थी और लोगों के यहां खाना बनाने का काम करती थी वहीं लड़की के पिता नहीं हैं.पिछले कुछ दिनों से माँ की तबीयत लगातार खराब होने लगी और कमजोरी और थकावट के साथ गहरी नींद की समस्या हो गई. जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने नींद की गोलियां अत्यधिक सेवन होना बताया. जिस पर मां हैरान रह गई. मां ने कहा उसने कभी नींद की गोलियां नहीं ली फिर संदेह होने पर घर वालों ने जब छानबीन शुरू की तब बेटी के इस कृत्य का पता चला.
पूछताछ में लड़की ने कबूल किया कि उसे पड़ोस के लड़के से बात करनी थी पर माँ ने मोबाइल पर रोक लगा दी थी जिसके कारण उसकी बातचीत बंद हो गई थी. इसी पर उसने मां को बेहोश रखने की योजना बनाई और इसीलिए नींद की गोलियों का सहारा लिया . लड़की ने कबूल किया कि वह रोजाना रात में मां के खाने में तीन-चार गोलियां मिलाकर उन्हें गहरी नींद में सुला देती थी और मां के सोने के बाद लड़के से घंटों फोन पर इंस्टाग्राम के माध्यम से चैटिंग करती थी. फिलहाल मामला संज्ञान में आने पर किशोरी की काउंसलिंग लोक बंधु अस्पताल में हो रही है.
परमिशन के बाद लड़की को एक हफ्ते रखकर उसकी काउंसलिंग की गई
लोकबंधु अस्पताल में वन स्टाफ केंद्र की मैनेजर अर्चना सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बताया कि इस मामले में सीडब्ल्यूसी की परमिशन के बाद लड़की को एक हफ्ते रखकर उसकी काउंसलिंग की गई है फिलहाल लड़की ने अपनी गलती कबूल की है . वहीं लड़की ने कहा कि वह अकेला महसूस करती थी इसलिए किसी से बात करना चाहती थी, इसी दौरान उसकी दोस्ती हुई थी. अर्चना सिंह ने कहा कि आज के समय पर परिस्थितियों काफी गंभीर हैं . लोग अपने काम में व्यस्त रहने के बाद घर पहुंचने पर फोन में व्यस्त रहते हैं और बच्चों को समय नहीं देते.
उन्होंने सलाह दी कि माता-पिता और घर वालों को बच्चों को समय देना शुरू करना होगा जिससे बच्चे आपसे अपनी बात बता सकें..लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस अजय शंकर त्रिपाठी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि मामला संज्ञान में आने पर लड़की की काउंसलिंग कराई जा चुकी है फिलहाल स्थिति ठीक है और लड़की को परिवार को सौंप दिया गया है.