Kanpur Couple Murder Case: यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां गोद ली हुई बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां-बाप की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटी ने पहले मां, बाप और भाई को अनार के जूस में नशीली दवा देकर बेहोश किया और फिर दरवाजे की कुंडी खोल प्रेमी को अंदर बुलाकर मां बाप की हत्या को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक युवती के प्रेमी का भाई मिलिट्री इंटेलिजेंस में है और उसपर नशीली दवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ षड्यंत्र रचने में भी भूमिका निभाने का आरोप है. कहा जा रहा है कि करोड़ों की प्रॉपर्टी को हथियाने के लिए साजिश रची गई.


कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते 5 जुलाई की रात कानपुर साउथ के बर्रा 2 इलाके में बुजुर्ग दंपति की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. सूचना पर आनन-फानन में आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की. जब यह घटना हुई, उस समय घर पर बुजुर्ग माता-पिता और बेटा के अलावा उनकी गोद ली हुई बेटी थी. बेटी कोमल ने ही सबसे पहले खून में लथपथ हालत में माता-पिता को देखकर चिल्लाकर छत पर सो रहे अपने भाई को बुलाया था और पड़ोसियों के सहयोग से पुलिस को सूचना दी गई थी.


ये भी पढ़ें- 'अखिलेश यादव के सपा को नसीहत की जरूरत नहीं' वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर का जवाब, अब कही ये बात


हत्या का ऐसे खुला राज


आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस घर में गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, वह महज 37 वर्गमीटर की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी थी. दूसरी तरफ बेटी ने जो कहानी बताई वह किसी के भी गले से नीचे नहीं उतर पा रही थी. इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम के सहयोग से सघन परीक्षण किया तो पता चला कि बेटी ने हत्या के बाद कपड़े चेंज किए थे, जिन्हें धुला भी गया था, उन कपड़ों में ब्लड के धब्बे मिले, साथ ही उसकी नाखून के निशान भी मिले.


प्रेमी के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस को इसके बाद से ही शक हो चुका था कि हत्या में कहीं न कहीं बेटी ही राजदार है. फिर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने पूरी घटना कबूल करते हुए अंजाम देने वाले प्रेमी रोहित उत्तम और उसके मददगार मिलिट्री इंटेलिजेंस कर्मी भाई राहुल उत्तम के नाम का खुलासा कर दिया. फिलहाल राहुल मुंबई में है और कानपुर कमिश्नरेट की एक टीम ने उसे मुंबई में हिरासत में ले लिया है और कानपुर लाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- UP News: स्वास्थ्य विभाग में तबादलों से गड़बड़ हुई व्यवस्था, अब डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने किया तलब तो सामने आई ये बात