आगरा पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए बनाया खास प्लान, 3 इलाके वूमेन सेफ्टी जोन घोषित
Agra Police Action: आगरा पुलिस ने महिलाओं, पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने के लिए खास प्लान बनाया है. इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र को 3 हिस्सों में बांटा है, जहां चप्पे-चप्पे नजर रखी जाएगी.
Agra News Today: ताजनगरी आगरा में महिला अपराध को रोकने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने खास प्लान बनाया है. आगरा पुलिस ने इसके लिए वूमेन सेफ्टी जोन बनाए हैं. इसके तहत तीन क्षेत्रों वूमेन सेफ्टी जोन शामिल किया जाएगा.
वूमेन सेफ्टी जोन में शामिल तीनों क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों समेत अन्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इसके लिए 160 सीसीटीवी से वूमेन सेफ्टी जोन की निगरानी की जाएगी.
योजना का उद्देश्य?
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकना और उन्हें सुरक्षित वातावरण मुहैया कराना है, जिससे महिलाएं सड़कों और बाजारों पर निडर चल सके. अक्सर बाजारों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं पर छीटाकशी जैसी घटनाएं होती हैं, ऐसे अपराधों को रोकने के लिए भी आगरा पुलिस ने खास कदम उठाया है.
एसीपी महिला अपराध सुकन्या शर्मा ने बताया कि आगरा के कमला नगर, न्यू आगरा और सदर को वूमेन सेफ्टी जोन घोषित किया गया है. कमला नगर क्षेत्र में 160 कैमरे लगाए जा रहे है, जिससे कड़ी निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि कमला नगर में मुगल रोड, सेंट्रल बैंक रोड, बल्केश्वर रोड पर खास नजर रहेगी क्योंकि यहां से महिलाओं का आवागमन ज्यादा होता है.
यहां भी होगी पुलिस की नजर
एसीपी महिला अपराध सुकन्या शर्मा ने बताया कि न्यू आगरा क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोचिंग सेंटर हैं. न्यू आगरा में बड़ी संख्या में छात्राएं कोचिंग के लिए आती जाती हैं, ऐसे में उनको सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने और महिला अपराधों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
इस संबंध में एसीपी सुकन्या शर्मा ने आगे बताया कि सदर क्षेत्र में भी महिलाएं शॉपिंग के लिए पहुंचती हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वूमेन सेफ्टी जोन में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के साथ महिला पुलिस को भी तैनात किया जाएगा. महिला पुलिस कर्मी सादे कपड़ों और वर्दी में तैनात रहेंगी.
सादे कपड़े में पुलिस रहेगी तैनात
एसीपी सुकन्या शर्मा के मुताबिक, महिला छात्राओं को सुरक्षित माहौल देना हमारा उद्देश्य है. आगरा में तीन क्षेत्र को वूमेन सेफ्टी जोन बनाया जा रहा है. सीसीटीवी से निगरानी के साथ पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि एंटी रोमियो टीम, महिला पुलिस टीम सादे कपड़ों में तैनात रहेंगी. जिस क्षेत्र को महिला अपने लिए असुरक्षित मानती हैं, उन्हें चिन्हित किया जाएगा और एक सुरक्षित माहौल महिलाओं को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: संभल: एसपी कृष्ण कुमार बोले- 'जो कागजात हैं उनके आधार पर तो कोतवाली भी वक्फ की संपत्ति है, अब...'