(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Crime News: गोकशी की सूचना पर धावा बोलने गई अमेठी पुलिस के साथ मुठभेड़, थाना इंचार्ज घायल, आरोपी गिरफ्तार
Amethi Crime News: अमेठी में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शातिर गौकश को गिरफ्तार कर लिया है. गोकशी की सूचना पाकर मोहनगंज, शिवरतनगंज, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची थी.
UP News: गोकशी की सूचना पर धावा बोलने गई अमेठी पुलिस से गोकश की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोकश नौशाद और मोहनगढ़ थाने के सेकंड इंचार्ज श्रीशचंद्र घायल हो गए. दोनों घायलों को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोकश नौशाद के पैर में गोली लगी है और मोहनगढ़ थाने के सेकंड इंचार्ज श्रीशचंद्र को दाहिने हाथ में गोली लगी है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गोकश नौशाद को गिरफ्तार कर लिया. नौशाद पर अमेठी और रायबरेली जिले में आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस और गौकश की मुठभेड़ देर रात करीब 11 बजे मोहनगंज थाना क्षेत्र के चिलगाही नहर पुलिया के पास हुई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूरे विंध्या दीवान के गांव के पास चिलगाही नहर पर कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं.
सूचना पाकर मोहनगंज, शिवरतनगंज, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देख गौकश नौशाद ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की चलाई गई गोली नौशाद के पैर में लगी. नौशाद की गोली से मोहंगनज थाने के तैनात सेकेंड इंचार्ज श्रीशचंद्र भी घायल हो गए. आनन फानन दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. पुलिस ने नौशाद के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा और बड़ी मात्रा में गौवंश को काटने का सामान बरामद किया है.
थाना इंचार्ज को भी हाथ में लगी गोली
नौशाद पर अमेठी और रायबरेली जिले में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. एएसपी हरेंद्र कुमार ने कहा कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि चिलगाही नहर के पास गोकशी हो रही है. सूचना पाकर मोहंगनज, शिवरतनगंज, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची. गौकशी कर रहे नौशाद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में नौशाद गोली लगने से घायल हो गया. मोहंगनज थाने में तैनात सेकेंड इंचार्ज श्रीशचंद्र को भी गोली लगी है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. शातिर गौकश नौशाद पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
Ghaziabad News: पासवर्ड भूलने का नाटक कर रहा ऑनलाइन धर्मांतरण का मास्टरमाइंड, आज फिर होगी पेशी