Aligarh Crime News: सोशल मीडिया में पत्नी को हैवानों की तरह पीटते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradeh) के अलीगढ़ (Aligarh) की है. बताया गया कि पीड़िता ने शराब के लिए मायके से पैसे लाने से इनकार कर दिया. इसपर शख्स नाराज हो गया और पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी. वायरल हो रहा पांच सेकंड का वीडियो इतना क्रूर है कि देखकर रूह कांप जाएगी. मामला अलीगढ़ के थाना रोरावर (Rorawar) इलाके के नादा वाजिदपुर (Nada Vajidpur) खैर रोड (Khair Road) का है. एक महिला ने एसएसपी दफ्तर आकर गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति शराब के लिए पैसे मांगता है. मायके से 10 हजार रूपए मंगाने का दबाव बनाया. इंकार करने पर आरोपी पति ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की.


लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए महिला की हाथ तोड़ दिया और महिला को लहूलुहान कर दिया. इस घटना का छोटा सा एक वीडियो किसी पड़ोसी द्वारा मोबाइल कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया गया. पीड़ित महिला का आरोप है कि थाने में लिखित शिकायत दे दी, लेकिन अभी तक आरोपी पति पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है.


 दबाव बनाकर कई बार मायके से मंगवाया पैसा  


दरअसल महेंद्र नगर निवासी रोशनी देवी नाम की महिला की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व रोरावर थाना  क्षेत्र के नादा वाजिदपुर खैर रोड निवासी दीपक कुमार के साथ हुई थी. महिला ने बताया है कि इन 12 वर्षों में पति-पत्नी से 4 बच्चों का जन्म भी हो चुका है. आरोपी पति दीपक शराब पीने का आदी है और वह अक्सर शराब के नशे में मारपीट करता रहता है. पीड़ित महिला रोशनी देवी ने आरोप लगाया है कि वह कई बार मारपीट कर दबाव बनाकर शराब पीने के लिए उसके मायके से पैसे मंगवा चुका है. 


पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार


30 मई की रात्रि को आरोपी पति ने  10 हजार रूपए मायके से मंगवाने का दबाव बनाया. इंकार करने पर शराबी पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी रोशनी देवी को मारना पीटना शुरू कर दिया. लाठी-डंडों से मारपीट करने का वीडियो किसी पड़ोसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर वायरल भी कर दिया. मामले की शिकायत संबंधित थाना पुलिस से की गई. लेकिन आरोपी पति की गिरफ़्तारी न होने के कारण पीड़ित महिला ने गुरुवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. महिला के तहरीर पर एसएसपी ने मामले में न्याय का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पीड़ित महिला अपने मायके महेंद्र नगर में रह रही है.


यह भी पढ़े-


Shravasti News: हाथों में मेहंदी सजाए दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन, लेकिन नहीं आई बारात और फिर...


UP Weather Forecast: यूपी में 'लू' के थपेड़ों का सामना करने के लिए फिर से हो जाएं तैयार, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी