Sambhal News: पहले पुलिस से की मारपीट... फिर फिल्मी स्टाइल में अभियुक्त को छुड़ा ले गए, 19 पर केस दर्ज
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गैंगस्टर के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. 19 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
Sambhal Crime News: संभल से बड़ी खबर आ रही है. यहां पुलिस से मारपीट कर अभियुक्त को पुलिस के हाथों से लोग छुड़ा ले गए. बुलंदशहर और संभल पुलिस की मौजूदगी में ये घटना हुई है. पुलिस ने मारपीट और वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है. 19 नामजद और एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. थाना हयातनगर इलाके के ग्राम रसूलपुर धतरा का मामला बताया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गैंगस्टर आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने मारपीट और वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है,जिसके बाद पुलिस टीम को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा. इस दौरान गैंगस्टर का आरोपी रेहान मौके से फरार हो गया. उसके बाद दो थानों के पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। आरोपियों के घर दबिश देकर पांच लोगों को पकड़ा गया है. जिन पर विधिक कार्रवाई जारी है.
सूचना मिलने पर तीन थानों की पुलिस पहुंची
पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी. पुलिस पर हुए पथराव की सूचना पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई और आरोपियों की तलाश की. इस मामले में पुलिस ने तीन को हिरासत में ले लिया. कार्रवाई की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस की टीम शुक्रवार को गैंगस्टर रेहान को गिरफ्तार करने के लिए गई थी.
संभल में पुलिस टीम पर हमला
पुलिस ने आरोपी रेहान को जैसे ही पकड़ने पहुंची तो आरोपी के परिजन और आस पास के अन्य लोग पुलिस से भिड़ गए. पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला दिया तो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और गैंगस्टर के आरोपी को छुड़ाकर ले गए. इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया. पुलिस टीम पर हुए हमले की सूचना आला अधिकारियों को दी गई.
29 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी ने बताया कि 27 जून को थाना हयातनगर, थाना औरंगाबाद पुलिस जिला बुलंदशहर से अपने गैंगस्टर में वंचित आरोपी रेहान को गिरफ्तार करने के लिए आई थी. जिस गिरफ्तारी के दौरान आरोपी रेहान के परिजन, महिलाएं और आस पड़ोस के अन्य लोगों की तरफ से गिरफ़्तारी में बाधा डाला गया. सरकारी कार्यों में बाधा डाली गई, जिसके कारण पुलिस आरोपी रेहान को गिरफ्तार नहीं कर पाई. उसके बाद सभी अभियुक्तों के ख़िलाफ़, 19 अभियुक्तों के खिलाफ थाना हयातनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसमें से पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Noida Airport: मुख्य सचिव ने जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, बोले- 'इसका काम तय समय पर...'