Encounter in Azamgarh: आजमगढ़ जिले (Azamgarh) की पुलिस ने लखीमपुर जिले (Lakhimpur) से आपराधिक घटना को अंजाम देने आए 25 हजार के 2 इनामी बदमाशों सहित 7 बदमाशों (Seven Criminals arrested) को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश प्रदीप निवासी महरताला जिला लखीमपुर खीरी व राहुल कुमार निवासी सिद्धनपुर खीरी का निवासी है. इसके साथ अन्य 5 बदमाश पन्नालाल, हरेन्द्र रैदास, राहुल रैदास गाजीपुर के बताए गए. जबकि अनुराग सिंह बुलन्दशहर व मोहम्मद राजू नोएडा का निवासी है.
लाखों की कीमत की ड्रिल मशीन मिली
बदमाशों को जिले के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से लाखों रुपए कीमत की ड्रिल मशीन, 3 तमंचा, 6 डीजी मशीन कीमत 80 लाख रुपए, कार व बाइक भी बरामद हुई है. इसके साथ ही पुलिस सभी बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है. बदमाशों ने पूछताछ में लखीमपुर खीरी का निवासी बताया है. आजमगढ़ पुलिस के बदमाशों से पूर्व में किए गए वारदात के बारे में भी पूछताछ कर पड़ताल कर रही है.
दो बदमाश जवाबी फायरिंग में घायल
आजमगढ़ के SP सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि, चेकिंग के दौरान बाइक व कार सवार युवकों को जब रोकने का प्रयास किया तो भागने लगे. पुलिस की घेराबंदी के कारण दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिले के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि, एक बदमाश राहुल ग्राम सिद्धनपुर थाना मैलानी व दूसरा प्रदीप ग्राम महरतल्ला थाना मैलानी जनपद लखीमपुर खीरी के निवासी हैं, जांच में बरामद ड्रिल मशीन रिलायंस की लूटी हुई बताई गई है.
ये भी पढ़ें.
Yogi Adityanath के सामने मुलायम-मायावती की तारीफ करने लगे संत, मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब