Bareilly News: बरेली में संपत्ति विवाद में एक बेटे ने अपने शिक्षक पिता की गोली मार कर हत्या कर दी और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए कहा कि उनकी मौत सीढ़ियों से गिरने की वजह से हुई है. लेकिन जब पुलिस ने थोड़ी सी सख्ती की तो पूरा सच सामने आ गया. आरोपी ने बताया कि वो पिता की गलत आदतों से परेशान था जिसके बाद उसने पिता को गोली मार दी.
बेटे ने मारी पिता को गोली
ये पूरी घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के महादेवपुरम कालोनी की है. जहां 48 साल के प्रदीप की हत्या उन्ही के बेटे गजानन ने कर दी. प्रदीप सूंघ बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे. उनका शव घर कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला था. बेटे ने पुलिस को सूचना दी थी कि पापा सीढ़ियों से नीचे गिर गए हैं. लेकिन जब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि उनकी मौत गोली लगने से हुई है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के बेटे पर शक हुआ. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
पिता की हरकतों से था परेशान
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि मृतक ने अपनी पत्नी को कई बार जान से मारने की कोशिश की, जिसकी वजह से मृतक जेल भी गया था और बाद में समझौता होने पर छूट गया था. जिसके बाद से बेटा और पत्नी अलग मकान में रहते थे. प्रदीप हर महीने अपनी पत्नी को 20 हजार रुपये दिया करता था. कुछ समय से उसने वो रुपये देना भी बंद कर दिया था और बेटे की फीस भी नहीं देता था. इन्ही हरकतों से परेशान होकर बेटे ने गोली मारकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने आरोपी के किया गिरफ्तार