Aligarh Crime News Today: अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र के भमोरी गांव में बुधवार की देर शाम ग्रामीणों के बीच उस वक्त चीख पुकार और भगदड़ मच गई, जब खेत की मेड़ काटने ओर खेतों में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए लाठी डंडे धारदार हथियार लोहे की रॉड फावड़े और फरसे से हमला बोल दिया. दो पक्षों के बीच हुई इस खूनी लड़ाई में 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


खेत की मेड काटने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी लड़ाई की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घायलों में कई की हालत बेहद ही नाजुक है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है.


भतीजी के साथ दबंगों ने की जबरदस्ती?


इस मामले पर थाना क्षेत्र के गांव भमोरी निवासी बुजुर्ग मोहम्मद नवी पुत्र अली मोहम्मद का आरोप है कि उसकी 35 वर्षीय भतीजी खेतों में बकरियां चरा रही थी तभी गांव के ही इमरान,रिजवान,कासिम ने अपने करीब 20 लोगों के साथ मिलकर उसकी भतीजा को गंदी नियत के साथ दबोचते हुए जमीन पर गिराकर उसकी अस्मत पर हाथ डालते हुए जोर जबरदस्ती करने लगे. भतीजी की चीख पुकार की आवाज सुनकर परिवार के लोग उसको बचाने के लिए मौके पर पहुंचे, तो दबंग पड़ोसी लोगों ने उनके साथ मारपीट करते हुए लाठी डंडे ओर धारदार हथियार लोहे की रॉड से हमला बोलते हुए जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पिटाई की गई.


खेत में पानी को लेकर दो पक्षों विवाद 


इस हमले में करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद कासिम का आरोप है कि वह प्लास्टिक का पाइप डालकर अपने खेतों में पानी लग रहा था तभी जमीनी रंजिश के चलते पहले से ही लड़ाई का प्लान बनाने वाले गांव के ही दबंग मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद नबी ने अपने ही परिवार के 20 से 25 लोगों के साथ मिलकर उसके खेतों पर अकेला देख घेरकर दबोच लिया और उसके ऊपर लाठी डंडे और सिर पर धारदार हथियार लोहे के फरसे से हमला बोलते हुए बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी.


क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह ने बताया कि थाना छर्रा क्षेत्र अंतर्गत खेत में पानी का पाइप बिछाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें दोनों ही पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं. चोटिल लोगों का प्राथमिक उपचार पुलिस की तरफ से सीएचसी छर्रा में कराया गया है. वहीं दोनों पक्षों की तरफ से अभी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'अरविंद केजरीवाल की बुद्धि...', सीएम योगी ने पद से हटाने के दावों पर खुद दिया जवाब