Basti: पहले सिर पर किया हमला, फिर फोड़ डाली आंख… बस्ती में युवक की निर्मम हत्या
Basti News: बस्ती में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए सड़क के किनारे बाइक पर युवक की लाश को लिटा दिया गया. पुलिस गांव से जुड़े कनेक्शन को भील खंगाल रही है.
Basti Murder Case: बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के कौवाडांड गांव के पास युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्यारों ने 25 वर्षीय युवक की पहले बेरहमी से पिटाई की और उस के बाद गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया.
हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए सड़क के किनारे बाइक पर युवक की लाश को रख कर लिटा दिया गया, जिससे हत्या को एक्सीडेंट दिखाया जा सके. शव मिलने की सूचना के बाद एसपी समेत जिले के आला पुलिस अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक की पहचान हरीश शुक्ला से रूप में हुई है. वह गांव गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम करता था. हत्यारों ने युवक की बाईं आंख निकाली और फिर सिर को किसी भारी हथियार से कूंच डाला. पीठ, हाथ और पैर पर भी जख्म के निशान मिले हैं. शव खेत में बाइक समेत मिला.
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जिले के हर्रैया थाना अंतर्गत बेलाड़े शुक्ल गांव निवासी 24 वर्षीय हरीश शुक्ल पुत्र हरिवंश शुक्ल के रूप में की गई. वह सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी में मुनीम का काम करता था. यही कंपनी इन दिनों छावनी के लोकईपुर गांव में ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण करा रही है, जिसकी देखरेख में हरीश लगा था.
टैंक के पास मिला शव
पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात करीब दस बजे हरीश को ओवरहेड टैंक की तरफ बाइक से जाते ग्रामीणों ने अंतिम बार देखा था. सुबह टैंक के करीब ही उसका शव पड़ा मिला. घटनास्थल पर पहुंची हरीश की मां ने बताया कि उनकी गांव के कुछ लोगों से रंजिश चल रही है. आशंका जताई कि उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस जांच में जुटी
इससे इतर हत्या में लोकईपुर गांव से जुड़े कनेक्शन को भी पुलिस खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जिले के हर्रैया थानांतर्गत बेलाड़े शुक्ल गांव निवासी 24 वर्षीय हरीश शुक्ल पुत्र हरिवंश शुक्ल के रूप में की गई. वह सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी में मुनीम का काम करता था. यही कंपनी इन दिनों छावनी के लोकईपुर गांव में ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण करा रही है, जिसकी देखरेख में हरीश लगा था.
गला दबाकर युवक की हत्या
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं. प्रथम दृष्टया गला दबा कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक की जबान बाहर निकली हुई थी. शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में BJP की हार का संजीव बालियान ने बताया असली कारण, कहा- 'मुस्लिम ध्रुवीकरण...'