Chitrakoot Crime: मंदिरों से घंटा चुराकर चित्रकूट मेले में बेचने गए थे चोर, पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया एक शातिर
UP Crime: पुलिस के मुताबिक, घंटा चोरी गिरोह के चार सदस्य अभी फरार चल रहे हैं . पकड़े गए चोर के चार साथी रामकिशोर, पुन्ना,रा मनरेश और राजगुप्ता को भी बांदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
![Chitrakoot Crime: मंदिरों से घंटा चुराकर चित्रकूट मेले में बेचने गए थे चोर, पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया एक शातिर UP Crime News chitrakoot police arrested 4 thieves Stealing temple bell and tried to sell in Fair ann Chitrakoot Crime: मंदिरों से घंटा चुराकर चित्रकूट मेले में बेचने गए थे चोर, पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया एक शातिर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/1b9fabb26584c517bb1c8d5aed73f8741674487071542490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chitrakoot News: चित्रकूट (Chitrakoot) पुलिस ने धार्मिक स्थलों (Religious Places) से घंटा चोरी करने वाले हथियारबंद अंतर-जनपदीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके पास से भारी मात्रा में घंटा बरामद हुआ है. झारखंडी माता मंदिर (Jharkhandi Mata Mandir) से बीते 13 जनवरी की रात में अज्ञात चोरों ने पीतल के कई घंटों (Bell) की चोरी कर ली. जिस पर मंदिर के पुजारी दिनेश कुशवाहा ने कर्वी कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने चित्रकूट के मेले (Chitrakoot Mela) में घंटा बेचने आए चोर मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया जिससे पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर 155 पीतल के घंटे सहित एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घंटा चोरों का खुलासा करते हुए बताया है कि पकड़ा गया चोर मेराज अहमद अंतर्जनपदीय गिरोह का सदस्य है. गिरोह के सदस्य चित्रकूट और बांदा के धार्मिक स्थलों से मंदिर में लगे पीतल के घंटों की चोरी करते थे. बीते 13 जनवरी को झारखंडी माता के मंदिर से घंटा चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था. जो चित्रकूट के मेले में चोरी का घंटा बेचने आए मेराज अहमद को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए चोर के चार साथी रामकिशोर,पुन्ना,रामनरेश और राजगुप्ता को भी बांदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 4 मामले दर्ज
पकड़े गए चोर के निशानदेही पर चोरी के 155 पीतल के घंटे बरामद किया गया है. आरोपी मेराज अहमद के ऊपर बांदा में पहले से ही चार अपराधिक मामले दर्ज हैं. घंटा चोरी के गिरोह के चार साथी कमल गुप्ता,रामदीन गुप्ता,सुनील सोनी और जवाहर सोनी अभी भी फरार हैं जिन को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. बरामद घंटे सबसे ज्यादा बांदा जनपद के बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)