UP Crime News: यूपी (UP) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के लोटन थाना क्षेत्र (Lotan Police Station) में एक घर में कुछ दबंगों ने घुसकर तोड़फोड़ की और घरवालों के साथ मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित घरवालों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उनके घर में घुसकर उनकी ना मौजूदगी में तोड़फोड़ की और उनकी पत्नी को अपशब्द कहते हुए मारा-पीटा. साथ ही अलमारी तोड़कर घर में रखे गए कैश और जेवर भी अपने साथ ले गए.
मामला लोटन थाना क्षेत्र के भीटपरा गांव का है. सदर सर्किल के सीओ प्रदीप यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच चल रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार दर्ज धाराओं की वृद्धि की जाएगी. पीड़ित फरीद सल्फी का आरोप है कि रविवार की सुबह 7 बजे के आस-पास गांव के ही अरबाज, वसीम, सरफराज, शहजाद और नदीम उनके घर पर एक मामूली विवाद को लेकर आ धमके, उस समय वह घर पर मौजूद नहीं थे. उनकी बीवी एक अन्य महिला के साथ घर में थी.
दबंगों पर हाथ डालने से बच रही है पुलिस: पीड़ित
पीड़ित ने आगे बताया कि गांव के यह दबंग लड़के उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे और उनकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए घर की अलमारी भी तोड़ डाली. साथ ही उसमें रखे लाखों के जेवर और कैश लेकर धमकाते हुए फरार हो गए. फरीद का कहना है कि उन्होंने इसकी तहरीर थाने पर दी है, लेकिन अभी तक साधारण धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. स्थानीय थाने की पुलिस अभी तक इन दबंगों पर हाथ डालने से बच रही है.
सदर सीओ ने कही ये बात
फरीद का कहना है कि उसने इस मामले को लेकर एसपी से भी मिलने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. जबकि इस मामले में सीओ सदर प्रदीप यादव ने कहा कि यह घटना संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने दोनों तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है. आगे अन्य जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसकी जांच की जा रही है, इसके बाद जरूरत पड़ने पर धाराओं में वृद्धि की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Yogi 2.0 cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथ ने बांटे मंत्री पद, गृह समेत 34 विभाग अपने पास रखे, एक मात्र मुस्लिम चेहरे को दी ये जिम्मेदारी