Gonda Murder News: गोंडा में आज थाना धानेपुर क्षेत्र की तुलसीराम पुरवा गांव में रिश्तों को कलंकित करने वाली खबर सामने आई है, जहां महज जमीन के टुकड़े के लिए 21 वर्षीय युवती की उसके बड़े पापा और चचेरे भाइयों ने सोते समय धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक युवती के आरोपी चचेरे भाई और बड़े पापा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है.
वहीं मृतक युवती के मामा के अनुसार 21 वर्षीय भतीजी की हत्या मेरी बहनोई और और मेरी भतीजी की सौतेली मां ने मिलकर हत्या किया है और हत्या का आरोप मेरे बहनोई ने अपने भाइयों पर लगा दिया है कि बाद में मामला सुलह हो जाए. तो वहीं मृतक युवती के पिता राजेश शुक्ला के अनुसार उनकी बेटी की हत्या उनके भाई और भतीजे ने किया है.
मकान में सो रही युवती का गला रेतकर हत्या
बीते 2 दिन पूर्व राजेश शुक्ला के मकान में संपत्ति बंटवारे को लेकर के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर दरवाजा लगाने का प्रयास किया गया था, जिसको लेकर के तीनों भाइयों राजेश शुक्ला, संतोष शुक्ला और वीरेंद्र शुक्ला के बीच विवाद हुआ था. इसी मकान में बीती रात सो रही श्वेता शुक्ला की गला रेत हत्या कर दी गई है. परिजनों ने संपत्ति विवाद में अपने भाइयों पर गला रेतकर कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल सभी पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करके आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
धानेपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत धानेपुर के तुलसीराम पुरवा में सोमवार की रात सोते समय गांव की 21 वर्षीया युवती श्वेता शुक्ला पुत्री राजेश शुक्ला की जमीनी विवाद में धारदार हथियार से गला रेतकर कर हत्या कर दी गई है. राजेश शुक्ला के मुताबिक घटना रात करीब तीन बजे के आस पास की है. बताया कि रात में वह नींद खुली उठे तो उसके भाई और भतीजा सहित चार लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. भागकर गांव में पहुंचे और लोगों को जगाया, जिसके बाद विपक्षी भाग गये.
खून से लथपथ पड़ी मिली शव
इसके बाद देखा कि उनकी लड़की श्वेता शुक्ला का खून से लथपथ पड़ी है. उसके गले में धारदार हथियार से हमला किया गया था. उन्होंने सूचना डायल 112 पर दी, जिसके बाद पहुंची डायल 112 पुलिस ने युवती को लेकर सीएचसी मुजेहना पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घर परिवार में कोहराम मच गया. रात में सीओ सदर शिल्पा वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक,डाग स्क्वायड टीम, फोरेंसिक जांच टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.
वहीं पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया है कि दिनांक 10 /11 जून की मध्यरात्रि 3:00 राजेश कुमार शुक्ला की तरफ से थाना धानेपुर पुलिस सूचना दी गई थी कि भूमि और संपत्ति विवाद में उनके भाइयों भतीजे द्वारा उनकी 21 वर्षीय पुत्री की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. इस सूचना पर धानेपुर पुलिस और उच्च अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड के टीम को मौके पर बुलाया लिया गया है, जिनके विरुद्ध आरोप लगाए गए थे उनको हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल के निरीक्षण और जांच के समय कुछ परीस्थिति जन साक्ष्य प्राप्त हुए पूरे साक्ष्य की जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सपा विधायक की सजा बढ़ाने के लिए कानपुर पुलिस करेगी HC में अपील, कोर्ट की फैसले को देगी चुनौती