Shravasti Crime News: श्रावस्ती में जिस शख्स से हुई लाखों रुपये की लूट, वही हुआ गिरफ्तार! जानिए पूरा मामला
Shravasti News: पुलिस ने बताया कि भिनगा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल करीम नाम के शख्स ने एक फर्जी लूट की कहानी बनाकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Shravasti Fake Loot Case: यूपी (UP) के श्रावस्ती (Shravasti) में पुलिस ने महज 6 घंटे में एक बड़ी लूट का खुलासा कर दिया है. एक शख्स ने पुलिस को अर्जी दी थी कि भिनगा (Bhinga) से लक्ष्मणपुर बाजार (Laxmanpur Bazar) जाने वाली रोड पर दो लोगों ने उससे 3 लाख 45 हजार रुपये और मोबाइल की लूट कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए लूट का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया था. फिर सिर्फ 6 घंटे में पुलिस ने लूट का पर्दाफाश कर दिया.
पुलिस ने खुलासे में बताया है कि भिनगा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल करीम नाम के शख्स ने एक फर्जी लूट की कहानी बनाकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था. इस पत्र में उसने लिखा था कि भिनगा से लक्ष्मणपुर बाजार जाने वाली रोड पर उसके साथ 2 लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें उससे 3 लाख 45 हजार रुपये और एक मोबाइल छीन लिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज किया और टीम गठित करके इसकी छानबीन शुरू की. पुलिस ने अब्दुल करीम से पूछताछ शुरू की और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू किया पता चला कि वह किसानों का पैसा नहीं देना चाहता था.
पुलिस ने फर्जी लूट के मामले में 2 शख्स को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक अब्दुल करीम ने किसानों के पैसे से ही गल्ला खरीदा था, इसलिए उसने लूट की झूठी कहानी पुलिस को बताई और 3 लाख 45 हजार की लूट की बात कही. पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर अब्दुल करीम ने पूरी सच्चाई बता दी. फिलहाल पुलिस ने फर्जी लूट के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इसे लेकर श्रावस्ती के एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि फर्जी लूट में लूटी गई रकम और मोबाइल को बरामद कर लिया गया है. साथ ही 6 घंटो में मामले का खुलासा करने वाली भिनगा कोतवाली पुलिस टीम को 15 हजार का इनाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Kanpur Violence: हयात जफर हाशमी समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा
Saharanpur News: खनन माफिया हाजी इकबाल की बढ़ी मुश्किलें, तीसरा बेटा अफजल भी गिरफ्तार