Fatehpur Crime News: यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों चोर सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर मोहल्ले में अरेस्ट किए गए. पुलिस को इनके पास से 12 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस अब इन सभी मोटरसाइकिलों के नंबरों को ट्रेस कर बाइक के मालिकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. दोनों चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. 


दो अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार


एसपी राजेश सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में फतेहपुर जिले में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी. जिसने पुलिस प्रशासन की नाक में दम किया हुआ था. पुलिस ने बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए फोर्स को चेकिंग पर लगातार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए थे. तभी बांदा जनपद के रहने वाले दो सगे भाई एक अपाचे बाइक को चोरी कर भागने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान जोनिहां चौराहे पर पुलिस चैकिंग फोर्स ने दोनों को रोक लिया.


12 चोरी की हुई बाइक बरामद


पुलिस को देखकर दोनों ने मौके से भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने राधानगर चौक के पास इन्हें घेराबंदी कर उन्हें अरेस्ट कर लिया. आरोपियों के नाम चुन्नू सोनी और रमेश सोनी है. ये दोनों सगे भाई है. पुलिस को इनके पास से चोरी की 12 बाइक बरामद हुई हैं. इनके खिलाफ मध्यप्रदेश सहित कई और जिलों में भी केस दर्ज है. पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Siddharthnagar:  फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले 2 शिक्षक निलंबित, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई


Jalaun: मटकों पर दिखा महंगाई का असर, जालौन में दोगुनी कीमत पर बिक रहे हैं मटके