Mahoba Court News: कोर्ट के अंदर महिला वकील पर पीआरडी कर्मी ने किया जानलेवा हमला, अधिवक्ताओं ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग
Mahoba Crime News: महोबा कोर्ट में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब एक महिला पीआरडी कर्मी ने महिला वकील पर हमला कर दिया. महिला ने अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर मारपीट की है.
Mahoba Crime News Today: महोबा में उधार दिया पैसा मांगने पर महिला पीआरडी कर्मी ने कचहरी में महिला अधिवक्ता से साथ मारपीट शुरू कर दी. अधिवक्ता के बस्ते में जाकर उसे पीटा गया है. अधिवक्ता के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य अधिवक्ता बचाने पहुंचे तो न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी पीआरडी महिला को एक कमरे में बंद कर दिया, जिससे अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ गया और जमकर पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच नोकझौंक होने लगी. इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
न्यायालय परिसर में बस्ते पर बैठी महिला अधिवक्ता के साथ महिला पीआरडी कर्मी ने मारपीट की है. बताया जाता है कि जहां अधिवक्ता विमलेश अपने बस्ते पर बैठी थीं. इसी दौरान पीआरडी कर्मी मधु उसके बस्ते में पहुंची और दोनों के बीच बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि पीआरडी कर्मी ने महिला वकील विमलेश को उसी के बस्ते पर उठाकर पटक दिया. उसके बाल नोच लिए.
अधिवक्तओं ने कार्य बहिष्कार कर जमकर किया हंगामा
विवाद को देखते हुए मौके पर न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और मधु को एक कमरे में सुरक्षित बन्द कर दिया. अधिवक्ता पीआरडी कर्मी को बाहर निकालने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद लामबंद अधिवक्तओं ने कार्य बहिष्कार कर जमकर हंगामा किया.
कोतवाली इंस्पेक्टर, अधिवक्ता संघ और पीड़ित महिला, पीआरडी महिला कर्मी जब एक कमरे में बैठकर बात कर रहे थे, तब एक अन्य पुलिसकर्मी इस बातचीत का वीडियो बनाने लगा. जिसके बाद अधिवक्ता नाराज हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया. अधिवक्ताओँ का आरोप है कि पीआरडी महिला कर्मी की तरफ से एक अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर उसके साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित अधिवक्ता विमलेश ने बताया की आरोपी महिला पीआरडी मधु के घर पर वह किरायदार रह चुकी है और इसी दौरान उससे 25 हजार रुपए उधार लिए गए थे, जिसे महिला पीआरडी कर्मी नहीं लौटा रही थी. इसी पैसे को उसके घर जाकर मांगने पर पीआरडी महिला भड़क उठी और अधिवक्ता के चेंबर में जाकर मारपीट कर दी.
कार्रवाई की मांग
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष इंद्रपाल यादव ने बताया कि आरोपी महिला के विरोध कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी करने वाले शहर पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने की मांग की गई. वहीं पीड़ित महिला वकील विमलेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मधु के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है.
महिला अधिवक्ता और पीआरडी कर्मी के बीच हुए विवाद को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम बताते हैं कि यह मामला रुपए लेनदेन का है. महिला अधिवक्ता विमलेश पीआरडी कर्मी मधु के घर में किराये से रहती थी, जहां इनका लेनदेन का विवाद था. महिला अधिवक्ता की तरफ से शिकायती पत्र दिया गया है जिस पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका के अयोध्या जानें की खबरों के बीच सीएम योगी बोले- जब इनकी सरकार थी तब कहते थे...