Bhadohi Crime News: चबूतरे पर चढ़ी बकरी तो कर दी शख्स की पीटकर हत्या, नगर पालिका अध्यक्ष सहित 22 पर केस दर्ज
Bhadohi Crime News: अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर गैर इरादतन हत्या समेत अलग-अलग आरोपों में मामला दर्ज किया गया है.
![Bhadohi Crime News: चबूतरे पर चढ़ी बकरी तो कर दी शख्स की पीटकर हत्या, नगर पालिका अध्यक्ष सहित 22 पर केस दर्ज UP Crime News FIR Registered on 22 People Including Nagar Palika President For beat to death Muslim Man in Bhadohi Bhadohi Crime News: चबूतरे पर चढ़ी बकरी तो कर दी शख्स की पीटकर हत्या, नगर पालिका अध्यक्ष सहित 22 पर केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/540bc738fc43b5fbc52d046cfcb873511662534977654367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhadohi Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) जिले के शहर कोतवाली इलाके में समुदाय विशेष के व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट करने, एक शख्स की हत्या और कई लोगों को घायल करने के आरोप में नगर पालिका अध्यक्ष समेत 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती (Rajesh Bharti) ने बुधवार को बताया कि मंगलवार दोपहर कटरा बाजार रसूलियत खान मुहल्ले में मुस्तकीम की एक बकरी उसके सामने के घर में रहने वाले संदीप के चबूतरे पर चढ़ गई, जिसे संदीप ने मार कर भगा दिया.
इस बीच मुस्तकीम के बेटों सलमान और आफताब ने बकरी को मारने का विरोध किया और थोड़ी कहा-सुनी के बाद मामला शांत हो गया. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि रात 10 बजे के बाद पिंटू, कल्लू, संदीप, राजेश, प्रमोद और प्रदीप मुस्तकीम के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे. आरोप है कि इसी दौरान उन लड़कों के पीछे खड़े भदोही नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल कई लोगों के साथ मुस्तकीम के घर में घुस गए और घर में मौजूद लोगों को मारना पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में अंदरूनी चोट लगने से मुस्तकीम की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के सीएम वाले ऑफर पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, कहा- वो क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे
फरार हैं सभी नामजद आरोपी
वहीं उसके बेटे सलमान और आफताब के साथ-साथ बेटियां शीबा और शबनम घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी मोमिना बेगम की तहरीर पर नगर पालिका अध्यक्ष जायसवाल समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर गैर इरादतन हत्या समेत अलग-अलग आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. मामले के सात आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इलाके में एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि सभी नामजद आरोपी फरार हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के खेमे में सेंध लगाने वाली है बीजेपी? सपा प्रमुख के ऑफर पर भूपेंद्र चौधरी का बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)