UP Crime News: पुलिस ने एक ऐसे चोरों के गैंग को धर दबोचा है जो दिन में भेष बदलकर रेकी करते थे और रात में वहीं जाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे.  इस अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना सहित तीन अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध तमंचा सहित सोने चांदी के आभूषण और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किया. ऊंचाहार पुलिस ने इन चोरों के गैंग को गिरफ्तार किया है.


चार आरोपी गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय गिरोह जनपद में लूट को अंजाम दे रहा था. जिसमें प्रतापगढ़ निवासी चंद्रेश कुमार गौतम, लालजी सोनकर, सोहनलाल और अनुपम सरोज शामिल है. यह लोग पहले दिन में भेष बदल कर रेकी करते थे रात में रेकी किए गए स्थानों पर जाकर उन्हें चिन्हित करते थे और लूट को अंजाम देते थे. इनका गैंग रायबरेली में काफी दिन से सक्रिय था. जिसकी तलाश पुलिस को भी काफी सरगर्मी से थी. ऊंचाहार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


अलग-अलग इलाकों में करते थे लूट
ऊंचाहार क्षेत्र सहित जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह बदमाश लूट को अंजाम देते थे और पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे. ऊंचाहार थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह टीम के साथ इन चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. चंद्रेश कुमार गौतम के ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. अन्य लुटेरों पर भी अलग-अलग थाना  क्षेत्रों में अपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं .


36 मोबाइल समेत ये सामान बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली के क्षेत्र में मार्च महीने में दो चोरियां हुई थी. जिसमें सोनार और मोबाइल की दुकान पर हुई थी. इस संबंध में इंस्पेक्टर ऊंचाहार द्वारा लगातार चोरी को खोलने का प्रयास किया जा रहा था. सर्विलांस व अन्य संसाधनों का सहारा लेकर इनकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पता चला कि ऊंचाहार कस्बे में एक खंडहर है, जहां पर चोरी की योजना बनाई जा रही है. छापेमारी में चंद्रेश लाल सहित अन्य दो जो बगल के जनपद के रहने वाले हैं.  तलाशी ली गई तो इनके पास 36 मोबाइल चोरी वाले, छह चांदी की पायल ,तीन तमंचे और जो सेंधमारी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए. इनको हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


UP MLC Election 2022: यूपी में कल होगा एमएलसी का चुनाव, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, तैयारियां पूरी


Ghazipur News: यूपी बोर्ड की परीक्षा में पकड़ा गया नकल का खेल, 'मुन्ना भाई' समेत कई लोग गिरफ्तार