Greater Noida Crime:  ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने एटीएम व डेबिट कार्ड बदलकर भोले भाले लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में अंतर राज्य गिरोह के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 15 एटीएम कार्ड, एक स्वैप मशीन, घटना में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार, तीन मोबाइल, दो तमंचे व 40 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. पकड़े गए तीनों आरोपी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, जिसमें एक आरोपी मोबिन झारखंड का रहने वाला है जोकि इस गैंग का मास्टरमाइंड है. यह सभी लोग कार में सवार होकर लोगों से धोखाधड़ी करने की फिराक में देहात क्षेत्रों में जाते थे  और एटीएम मशीन से पैसे निकालने आए भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे. पूछताछ में अब तक इन्होंने दो दर्जन से ज्यादा वरदातों की बात कबूल की है.


गिरोह को पकड़ने के लि बनाई गईं दो टीमें
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया बीते कुछ दिनों से पुलिस को इन लोगों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ व्यक्तियों द्वारा एटीएम मशीन को हैक कर लोगों के साथ उनके क्रेडिट या डेबिट कार्ड से धोखाधड़ी की जा रही है. इसके बाद इन लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा दो टीमों का गठन किया गया. तमाम सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के बाद पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान की. बीते 10 अगस्त को जब ये लोग बादलपुर थाना  क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में जब ऐसी ही अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.


अब तक दे चुके हैं 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम


पूछताछ में उन्होंने बताया वे एटीएम मशीन को हैक कर लेते हैं और जो लोग एटीएम मशीन में पैसा निकालने आते हैं, मशीन में लगे तो बटन को दबा कर उसकी ट्रांजैक्शन को फ्रीज कर देते हैं. कुछ देर तक पैसे न निकलने के बाद जब व्यक्ति एटीएम के पास से चले जाते तो वे उस पैसे को निकाल लेते थे. आरोपियों ने बताया कि वे अब तक 2 दर्जन से अधिक धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


Banda Boat Accident: बांदा नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार देगी मुआवजा, सीएम योगी ने किया ये एलान


Independence day 2022: प्रयागराज में शहीद स्थल कर रहा जनता को देशभक्ति के लिए प्रेरित, यहीं रखी है चंद्रेशखर आजाद की पिस्टल