UP Crime News: अमेठी (Amethi) में एक सप्ताह पहले घर में घुसकर किशोरी की जलाकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चेकिंग के दौरान जासूस की सूचना पर बाजार शुकुल पुलिस ने देव नगर चौराहे के पास से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ग्राम प्रधान समेत दो नामजद आरोपियों के खिलाफ अभी भी पुलिस की जांच जारी है. फिलहाल घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है.
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बैंक आफ बड़ौदा के पास का है, जहां 25 अक्टूबर को 16 वर्षीय एक किशोरी की मकान के दूसरे तल पर जलकर मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोस के गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान समेत पांच नामजद और तीन अज्ञात पर 302 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.आज यानी बुधवार (1 नवंबर) को बाजार शुकुल पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच जासूस की सूचना पर पुलिस ने मोहम्मद फैजान,प्रिंस पाल और गुफरान को गिरफ्तार कर लिया. घटना में नामजद जावेद और ग्राम प्रधान राम बहादुर यादव के खिलाफ पुलिस की जांच अभी भी जारी है.
हत्या का कारण स्पष्ठ नहीं
पिता की तहरीर पर पुलिस ने आनन फानन में पांच नामजद समेत तीन अन्य के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन एक सप्ताह तक हुई जांच में पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. एसओ अवनीश चौहान की माने तो मामले की जांच अभी चल रही है और प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है. आपको बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने धारा 302 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया था लेकिन जांच के बाद अब पुलिस ने इन धाराओं को बदलकर 147,306,354 क और 7/8 पोक्सो एक्ट में बदल दिया.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ के Tejas देखने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, बिना नाम लिए कही ये बात