Hapur News: हापुड़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने गाड़ी के शीशे तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से सवा लाख रुपये कैश औऱ महंगे मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस के गिरफ्त में आए यह बदमाश खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की घटनाओं की अंजाम देते थे. इन बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी किए हुए 1,22,050 कैश और घटना के प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने किया दो चोर को गिरफ्तार
हापुड़ नगर पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा खड़ी गाड़यों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन शातिर बदमाशों का नाम संजय औऱ सुनील बताया है. पुलिस ने इन दोनों शातिर चोरों को पीएसी रोड थाना मझौला जनपद मुरादाबार के निजामपुर कट हापुड़ के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी किए गए 1,22,050 कैश, घटना के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली दो बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है.


दोनों के खिलाफ दर्ज थे कई मामले
इस घटना की जानकारी देते हुए हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यहा दोनों चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनके खिलाफ हापुड़, हरदोई, फिरोजाबाद, फतेहगढ़, सहारनपुर व बागपत में चोरी, लूट,आर्स एक्ट व हत्या के प्रयास आदि के करीब 04 दर्जन मामले दर्ज हैं. यह चोर बैंकों से कैश निकालने वाले ग्राहकों की रेकी करते थे फिर मौका पाकर आरोपी ग्राहकों के वाहन में से पैसे चुरा लेते थे. इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता की गाड़ी से चोरी की घटना को भी कंजाम दिया था और लाखों रुपये चोरी किए थे. इस घटना के बाद से पुलिस इन आरोपियों के तलाश में थी.


यह भी पढ़ें:


Varanasi Gyanvapi Mosque: कोर्ट के आदेश पर आज शुरू होगा ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम, जानिए क्या है मस्जिद से जुड़ा पूरा विवाद


Loudspeaker Row: अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं- इलाहाबाद हाई कोर्ट