Sitapur News: झोलाछाप डॉक्टर्स पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, अवैध अस्पताल और क्लिनिक को किया सील
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अब क्षेत्र में तीन से चार दिनों तक लगातार अवैध क्लिनिक और अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी.
Sitapur News: सीतापुर की स्वास्थ्य विभाग टीम ने कस्बा मछरेहटा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे कई क्लिनिक और अस्पताल को सीज किया. मछरेहटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेंद्र कुमार साही के द्वारा मछरेहटा कस्बे में आज अवैध रूप से संचालित व भोले भाले रोगियों के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वाले अयोग्य डॉक्टरो व अवैध क्लिनिक को सीज कर दिया गया.
कई अस्पतालों को किया सील
दरअसल मछरेहटा में काफी समय से संचालित बंगाली डॉ गोविंदा अधिकारी के क्लिनिक को सीज करने के बाद थाने के सामने अवैध रूप से दांत के डाक्टर वर्मा डेंटल क्लिनिक को सीज कर दिया गया. वहीं मछरेहटा जलालपुर रोड पर एक अस्पताल लखनऊ सेवा हॉस्पिटल को भी बिना राजिस्ट्रेश संचालित करने पर सीज कर दिया गया. रोगियों से मनमाने तरीके से पैसा वसूल करने वाले ये अवैध क्लिनिक जिनके पास न तो कोई डिग्री है और न ही कोई अनुभव है फिर भी ये सभी अवैध क्लिनिक धड़ल्ले से संचालित हो रहे थे
नहीं पेश कर सके डॉक्यूमेंट्स
इन पर जब विभाग की कार्रवाई हुई ये कोई भी दस्तावेज अधिकारियों के आगे पेश नही कर सके. फलस्वरूप अधिकारियों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई. इस औचक निरीक्षण में जनपद की टीम में अचल विभु त्रिपाठी, बीके गुप्ता, जिला प्रभारी और मछरेहटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम में अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार, रमेश गुप्ता, और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थित में इन अवैध क्लिनिक और अस्पताल पर कार्रवाई की गई .
लगातार की जाएगी कार्रवाई
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अब क्षेत्र में तीन से चार दिनों तक लगातार अवैध क्लिनिक और अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी ताकि मरीजों को गुमराह करके ये अयोग्य डॉक्टर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ न कर सके और मरीजो को उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मिल सके.
ये भी पढ़ें
UP MLC Election 2022: यूपी में कल होगा एमएलसी का चुनाव, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, तैयारियां पूरी
Ghazipur News: यूपी बोर्ड की परीक्षा में पकड़ा गया नकल का खेल, 'मुन्ना भाई' समेत कई लोग गिरफ्तार