Greater Noida Murder News: ग्रेटर नोएडा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. पत्नी ने प्रेमी के साथ पति की हत्या (Murder) कर शव को सेप्टिक टैंक (Septic Tank) में चुनवा दिया. घटना के 14 दिन बाद बिसरख पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है. बुलंदशहर का सतीश पाल परिवार सहित ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सरस्वती कुंज कॉलोनी में रहता था. परिवार में पत्नी नीतू और 5 साल का बच्चा है. सतीश पाल नोएडा की एक कंपनी में काम करता था. पड़ोसी अजय के मकान पर काम कर रहे राज मिस्त्री हरपाल से सतीश पाल की पत्नी नीतू में प्रेम हो गया. दोनों के प्रेम-प्रसंग में पति सतीश पाल रोड़ा बन रहा था. सतीश पाल को रास्ते से हटाने की योजना बना ली गई. 2 जनवरी की रात सतीश पाल की शराब में नशीला पदार्थ मिला दिया गया. 


पति बन रहा था पत्नी के प्रेम-प्रसंग में रोड़ा


बेहोश होने के बाद दोनों ने गला दबाकर सतीश पाल की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने में राजमिस्त्री हरपाल के एक मजदूर गौरव ने भी साथ दिया. शव को अजय के निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में दबा दिया गया. गाजियाबाद में रहनेवाले भाई छोटेलाल ने 10 जनवरी को बिसरख पुलिस को सतीश के गायब होने की सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को हरपाल पर शक हुआ. कड़ाई से पूछताछ होने पर हरपाल ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया.




प्रेमी के साथ मिलकर दी खौफनक सजा


हरपाल ने बताया कि मृतक की पत्नी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेम-प्रसंग में रुकावट बनने पर सतीश पाल की मजदूर साथी और नीतू के साथ मिलकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक का शव को सेप्टिक टैंक में दबा दिया. हरपाल की निशानदेही पर सेप्टिक टैंक को खुलवा कर मृतक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. बिसरख पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमी हरपाल और प्रेमिका नीतू को गिरफ्तार कर लिया है. गौरव नाम के फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि हत्याकांड में शामिल गौरव नाम के आरोपी को नीतू ने 20 हजार रुपये और कुछ ज्वेलरी दी थी. गौरव को लालच देकर हत्याकांड में शामिल किया गया था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर से हटाई गईं ग्रैप-3 की पाबंदियां, अब चल सकती हैं ये गाड़ियां