UP Crime News: भाई ने अश्लील वीडियो देख किया बहन का रेप, फिर गला दबाकर की हत्या, अब ऐसे हुआ खुलासा
Kasganj News: पुलिस के मुताबिक हत्या की गुत्थी सुलझाने में उसे ज्यादा समय नहीं लगा क्योंकि आरोपी के चेहरे और गर्दन पर कुछ ऐसे निशान थे जो बता रहे थे कि गुनहगार सामने खड़ा है.
![UP Crime News: भाई ने अश्लील वीडियो देख किया बहन का रेप, फिर गला दबाकर की हत्या, अब ऐसे हुआ खुलासा UP Crime News Kasgnaj borther Rape of sister and then murder her now police arrest him ann UP Crime News: भाई ने अश्लील वीडियो देख किया बहन का रेप, फिर गला दबाकर की हत्या, अब ऐसे हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/50f3f7f0a557b20bb281b29882f77fb61707182021720899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Crime News: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर पुलिस अधिकारी भी हैरान है. भाई ने मोबाइल में वीडियो देख बहन के साथ दरिंदगी की हदों को पार कर दिया. इतना ही नहीं सच किसी को पता न चले इसलिए गला दबाकर बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
कासगंज के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला किशोरी में रविवार को एक युवक मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहा था. वीडियो देखने के बाद उसने अपनी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किया. बहन ने विरोध किया और मां से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी भाई ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की जानकारी पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए. मां रिश्तेदारी में गई हुई थी. सूचना मिलने पर वह भी मौके पर आ गई. लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में चाचा ने भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की तहरीर पुलिस को दी.
पूछताछ के बाद आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक हत्या की गुत्थी सुलझाने में उसे ज्यादा समय नहीं लगा क्योंकि आरोपी के चेहरे और गर्दन पर कुछ ऐसे निशान थे जो बता रहे थे कि गुनहगार सामने खड़ा है. विजय राणा के मुताबिक आरोपी के गर्दन पर और चेहरे पर नाखूनों के निशान होने पर जब पूछताछ की तो वह हड़बड़ा कर अलग-अलग तरह के बयान देने लगा. उसके चेहरे के निशान बता रहे थे कि उसने जब जोर जबरदस्ती की तो इसके विरोध में उसकी बहन ने उसकी चेहरे पर और गर्दन पर नोचा. जिसके चलते उसके चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान थे. पुलिस ने इसी को आधार बनाते हुए जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है, जिसमें अश्लील वीडियो भी मिली हैं. सीओ पटियाली विजय कुमार राणा ने बताया कि चाचा की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)