कपड़ा व्यापारी को लॉरेंस गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी, परिवार में दहशत का माहौल
Lawrence Gang Threat Call: कुशीनगर में एक कपड़ा व्यवसायी को कथित लॉरेंस गैंग के सदस्य ने फोन कॉल पर धमकी दी. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.
Kushinagar News Today: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक कपड़ा व्यवसाई को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने की खबर मिलने से हड़कंप मच गया. धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बता रहा था. इस फोन कॉल के बाद व्यपारी का पूरा परिवार दहशत में है.
दरअसल, कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर कस्बे के कपड़ा व्यवसायी दीपक रौनियार को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल पर खुद का लॉरेंस गैंग का सदस्य बताने वाले आरोपी ने कपड़ा व्यवसायी को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
व्यवसायी को अनहोनी का डर
व्यवसायी दीपक रौनियार को किसी अनहोनी का डर सताने लगा है. दीपक रौनियार को 4 नवंबर से लगातार फोन आ रहे थे, लेकिन उसने इसे स्पॉम काल समझ कर फोन नहीं उठाया. एक बार उन्होंने गलती से पिक कर लिया तो फोन करने वाले ने मां बहन की गाली देने लगा.
इसके बाद बीते 9 नवंबर की रात 11.18 मिनट पर दीपक रौनियार को दोबारा फोन आया. कॉल पिक करते ही सामने से खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. फोन करने वाले ने कहा कि हमने तुम्हारे नाम की सुपारी ली है, मौका मिलेगा तो हम तुमको टपका देंगे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. लॉरेंस गैंग से मामला जुड़े होने की वजह से पुलिस मीडिया में अपना पक्ष रखने से दूरी बना रही है.
पीड़ित ने कॉल कर ली रिकॉर्ड
व्यवसायी दीपक रौनियार की कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर कस्बे में कपड़े की दो दुकानें हैं. एक दुकान से वह होलसेल का व्यापार करते हैं और दूसरी दुकान से फुटकर का व्यापार करते हैं. रोज की तरह 9 नवंबर को दिन भर दुकान पर काम के बाद वह अपने घर पहुंच कर आराम कर रहे थे.
इसी दौरान रात 11:18 मिनट पर व्यवसायी के फोन पर 9007739231 नंबर से फोन आया. कॉल करने वाला खुद को लारेंस गैंग का सदस्य बताते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. व्यापारी ने इसको रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस को तत्काल सूचना दी.
ये भी पढ़ें: यूपी के इस गांव में 3 महिला टीचर्स ने ली 400 दिनों की मेडिकल लीव, महीनों से पड़ा बंद