Agra Crime News: आगरा में प्रेमी ने पिता के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या, शव को आग लगाकर सड़क पर फेंका
UP Crime News: आगरा में एक 20 साल की युवती का शव सड़क पर जला हुआ मिला, जिसकी हत्या उसके प्रेमी ने अपने पिता के साथ मिलकर की है.
![Agra Crime News: आगरा में प्रेमी ने पिता के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या, शव को आग लगाकर सड़क पर फेंका UP Crime News lover along with his father killed the girlfriend in Agra Agra Crime News: आगरा में प्रेमी ने पिता के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या, शव को आग लगाकर सड़क पर फेंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/0c9ac0145e69cfbac0e04bc724600a5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News : आगरा (Agra) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस को बुधवार सुबह 20 साल की एक युवती का शव आगरा-जालेसर रोड पर मिला. जांच के दौरान पता चला कि युवती पुलिस कांन्सटेबल की बेटी है, जिसकी हत्या कथित तौर पर उसके प्रेमी ने की है. साथ ही इस हत्या में प्रेमी के पिता का नाम भी सामने आ रहा है.
क्या है पूरा मामला?
मृतका बीकॉम 2nd ईयर की छात्रा थी. उसके पिता वीरपाल सिंह मथुरा में हेड कांन्सटेबल है. छात्रा सोमवार से गुमशुदा थी, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक छात्रा का आधा शरीर जल गया था, जबकि उसके चेहरे पर जलने के निशान थे. छात्रा 30 मई को सुबह 9.30 बजे कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी.
Bahraich News: शिकारियों के फंदे में फंसकर घायल हो गई थी बाघिन, इलाज के बाद जंगल में छोड़ा गया
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिसके बाद छात्रा के पिता ने एत्मादौल्ला पुलिस स्टेशन में बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि छात्रा अपने प्रेमी आशीष तोमर से उसके घर मिलने गई थी. जो उसके साथ पहले पढ़ता था. आशीष उसको शादी करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. 30 मई को आशीष जब उससे मिला तो उसने गुस्से में आकर छात्रा का गला घोंट दिया. जिसके बाद उसने शव को अपने बेड के नीचे छिपा दिया. इसके बाद आशीष और उसके पिता ने मिलकर शव को सड़क पर फेंक दिया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या तीसरी बार मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी हेमा मालिनी? BJP सांसद ने खुद दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)